Delhi Liquor Scam: दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शनिवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने स्पष्ट कर दिया है कि 100 करोड़ तो छोड़िए, 30 करोड़ छोड़िए, एक भी पैसे का घोटाला दिल्ली आबकारी नीति मामले में नहीं हुआ। राउज एवेन्यू कोर्ट ने अपने 85 पेज के फैसले में ये कहा है।
मंत्री आतिशी का दावा
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि शराब घोटाला मामले में आरोपी दो लोग यानी राजेश जोशी और गौतम मल्होत्रा को शनिवार को शराब मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने जमानत दे दी है। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने रविवार को अपने प्रेस कॉन्फेंस में दावा किया है कि राउज एवेन्यू कोर्ट के इसी फैसले में कहा गया है कि बीजेपी नेताओं ने जो प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिल्ली शराब घोटाले दावा किया था वहीं आरोप सीबीआई और ईडी की चार्जशीट में है।
Big Statement by Court!
"There is no specific evidence showing any such cash evidence of bribe or repayment of kickbacks. The only evidence presented has been some vague statements by witnesses, and on the basis of these statements, it cannot be inferred that cash payments were… pic.twitter.com/74EsU7icIt
— AAP (@AamAadmiParty) May 7, 2023
जांच में लगे थे 500 से ज्यादा अधिकारी
उन्होंने कहा कि छह माह से ज्यादा समय से सीबीआई और ईडी के अधिकारी इस मामले की जांच कर रहे हैं। इस मामले की जांच में दोनों एजेंसियों ने 500 ज्यादा अधिकारियों को ड्यूटी लगाई। इस तथाकथित घोटाले में मुख्य रूप से दो आरोप लगाए गए। पहला आरोप आप सरकार ने नई आबकारी नीति बनाने के एवज में शराब कारोबारियों से 100 करोड़ के रिश्चत लिए और दूसरा आरोप यह है कि शराब कारोबारियों से लिए 100 करोड़ आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में लगाए।
ये भी पढ़ें:
ICC World Cup 2023 Schedule: छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी!
RCB VS DC: सॉल्ट ने उड़ाई RCB के गेंदबाजों की धज्जियां, 20 गेंद रहते जीती दिल्ली कैपिटल्स
Chhindwara News: छिंदवाड़ा में दर्दनाक हादसा, मां समेत दो बच्चों की डूबने से मौत