Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी घोटाला मामले में एक नया मोड सामने आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) नेता और सांसद राघव चड्ढा का नाम सामने आया है। ईडी की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप सांसद का नाम शामिल किया गया है। खबर है कि पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के पीए ने राघव चड्ढा का नाम लिया था। हालांकि, राघव का नाम चार्जशीट में आरोपी के रूप में नहीं है। हालांकि, आम आदमी पार्टी के सांसद ने इस तरह के आरोपों का पूरी तरह से खंडन किया है।
यह भी पढ़े: Sharad Pawar Retirement: जब कैंसर से पीड़ित शरद पवार से डॉक्टर ने कहा- आपके पास सिर्फ 6 माह हैं
दिल्ली के शराब नीति में हुए कथित घोटाले में आप नेता मनीष सिसोदिया पहले ही जेल में बंद हैं। अब सांसद का नाम आना पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। ईडी ने इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ की थी।
AAP Rajya Sabha MP Raghav Chadha's name also mentioned in ED's Delhi liquor policy case supplementary chargesheet.
Statement reads- …at Deputy CM Manish Sisodia’s residence, there was a meeting of Raghav Chadha, ACS Finance of Punjab Govt, Excise Commissioner, Varun Roojam,… pic.twitter.com/g4QOLSYnTF
— ANI (@ANI) May 2, 2023
सिसोदिया के घर हुई थी मीटिंग
मनीष सिसोदिया के पीए सी. अरविंद ने ईडी को बताया कि पूर्व डिप्टी सीएम के घर एक मीटिंग हुई थी। आप नेता राघव चड्ढा भी उस मीटिंग में मौजूद थे। पीए अरविंद के अनुसार सिसोदिया की घर पर हुई बैठक में पंजाब के एक्साइज कमिश्नर वरुण रूजम, एक्साइज पॉलिसी घोटाले में आरोपी विजय नायर और पंजाब एक्साइज डायरेक्टोरेट के कई अधिकारी भी मौजूद थे।
यह भी पढ़े: Operation Kaveri : हिंसाग्रस्त सूडान से वापस स्वदेश लौटे 231 भारतीय, मंत्री जयशंकर ने दी जानकारी
राघव चड्ढा ने दी प्रतिक्रिया
राघव चड्ढा ने कहा कि ईडी द्वारा दर्ज की गई शिकायत में मुझे अभियुक्त के रूप में नामित किए जाने वाले समाचार तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। यह मेरी प्रतिष्ठा और विश्वसनीयता को नुकसान पहुंचाने के लिए एक दुर्भावनापूर्ण प्रचार का हिस्सा लग रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा दायर की गई किसी भी शिकायत में मुझे आरोपी या संदिग्ध के रूप में नामित नहीं किया गया है। उक्त शिकायतों में मुझ पर किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है।
Senior AAP Leader & Rajya Sabha MP @raghav_chadha Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/BE5M1uowh3
— AAP (@AamAadmiParty) May 2, 2023
ये भी पढ़े:
IPL 2023: मैदान में विराट और गंभीर को भिड़ना पड़ा भारी, BCCI ने लगाया इतने रुपये का जुर्माना
Punjab Office Open: आज से सुबह साढ़े 7 बजे हुआ दफ्तरों का समय, जानिए क्यों लिया सरकार ने फैसला
Met Gala 2023: एक्ट्रेस ने लाख मोतियों का गाउन पहन किया स्टाइलिश डेब्यू, इस जोड़ी ने भी बिखेरा जलवा