Advertisment

Delhi Liqour Policy: सितंबर में 12 लाख शराब बोतलों की बिक्री के अनुमान !, आज से शुरू हो गए 300 नए आउटलेट

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुरानी आबकारी नीति बहाल हो गई है जिससे शराब के खुदरा व्यापार से निजी विक्रेताओं को बाहर जाना पड़ा है

author-image
Bansal News
Delhi Liqour Policy: सितंबर में 12 लाख शराब बोतलों की बिक्री के अनुमान !, आज से शुरू हो गए 300 नए आउटलेट

नई दिल्ली। Delhi Liqour Policy  राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बृहस्पतिवार से पुरानी आबकारी नीति बहाल हो गई है जिससे शराब के खुदरा व्यापार से निजी विक्रेताओं को बाहर जाना पड़ा है और उनकी जगह सरकारी विक्रय स्थलों ने ले ली है।

Advertisment

300 आउटलेट आज से होगें शुरू

आबकारी विभाग ने दावा किया है कि शहर में शराब के 300 ठेके तैयार कर दिए गए हैं। हालांकि व्यापार विशेषज्ञों ने कहा कि पहले दिन इनमें से करीब 240 ठेके खुलेंगे, इससे पहले बुधवार को निजी ठेके बंद हो चुके हैं। आबकारी विभाग ने अब तक भारत में निर्मित विदेशी शराब के 130 ब्रांड और 230 विदेशी ब्रांड का ही पंजीयन किया है।

नहीं मिलेगी पुरानी छूट

विभाग का अनुमान है कि सितंबर में प्रतिदिन शराब की करीब 12 लाख बोतलों की बिक्री हो सकती है और इसलिए उसने 40 लाख से अधिक बोतलों की व्यवस्था की है। अधिकारियों ने बताया कि अगस्त में शराब की मांग 15 लाख बोतल प्रतिदिन तक पहुंच गई थी। पुरानी आबकारी नीति 17 नवंबर 2021 तक प्रभावी थी, बाद में इसकी जगह नई नीति ने ले ली थी। अब पुरानी नीति बहाल होने का मतलब है कि निजी ठेके जो छूट देते थे वे अब नहीं मिलेंगी।

delhi restaurants Delhi News Aam Aadmi Party (Delhi Government Excise Policy new excise policy delhi liquor delhi liquor policy Delhi liquor crunch Delhi liquor row Delhi liquor stores
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें