/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/gBtSmeFi-Delhi-lal-Quila-Car-Blast-video-footage-doctor-mohammed-umar-mastermind-fidayeen-attack-hindi-news-zxc-1.webp)
Delhi lal Quila Car Blast Live Updates: दिल्ली धमाके में मौतों का आंकड़ा बढ़कर 12 हो गया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। वहीं 20 घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। दो शवों की पहचान हो चुकी है, जबकि बाकी की पहचान DNA टेस्ट के जरिए की जाएगी।
वीडियो में एक काला मास्क पहने व्यक्ति को कार में बैठते हुए देखा गया है। उसकी पहचान पुलवामा निवासी डॉ. मोहम्मद उमर नबी के रूप में हुई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि उमर ने विस्फोटकों के साथ खुद को उड़ा लिया। उसके DNA की पुष्टि के लिए कश्मीर पुलिस ने पुलवामा में उसकी मां और दो भाइयों को हिरासत में लिया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमाके में अमोनियम नाइट्रेट, फ्यूल और डेटोनेटर का इस्तेमाल किया गया था।
वहीं, दो दिन के भूटान दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश दिल्ली विस्फोट से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
लखनऊ की डॉ. शाहीन, जैश की महिला स्लीपर सेल का हिस्सा
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2025/11/11/whatsapp-image-2025-11-11-at-33917-pm1762855779_1762857372.jpeg)
फरीदाबाद मॉड्यूल में गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद जैश आतंकी संगठन का हिस्सा बताई जारी है।उन्हें भारत मे महिला विंग और रिक्रूटमेंट तैयार करने का काम सौंपा गया था। जैश के महिला विंग का नाम जमात उल मोमीनात है। भारत में इसकी कमान डॉ. शाहीन शाहिद को सौंपी गई थी। आतंकी अहजर मसूद की बहन का नाम सादिया है, जो पाकिस्तान में जैश की महिला विंग की हेड है।
डॉक्टर उमर के पिता हिरासत में लिए गए
दिल्ली ब्लास्ट केस में डॉक्टर उमर के पिता को हिरासत में लिया गया हैॉ। मां और दो भाई पहले से हिरासत में हैं।
NIA करेगी दिल्ली कार ब्लास्ट की जांच
गृह मंत्रालय ने दिल्ली कार ब्लास्ट के 20 घंटे बाद मामले की जांच NIA को सौंप दी है। कार में ब्लास्ट 10 नवंबर की शाम 6.52 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-1 के पास हुआ था।
दिल्ली ब्लास्ट पर हाई-लेवल मीटिंग आज दोपहर 3 बजे
दिल्ली धमाके को लेकर गृह मंत्रालय में आज दोपहर 3 बजे एक अहम बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में सभी जांच एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इससे पहले सुबह 11 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर भी उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई थी, जिसमें IB, NIA और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DGP सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे।
आतंकी उमर का दोस्त डॉ. सज्जाद अहमद गिरफ्तार, J&K पुलिस की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली ब्लास्ट (Delhi Blast Case) की जांच में एक और बड़ी गिरफ्तारी हुई है। जम्मू-कश्मीर पुलिस (J&K Police) ने पुलवामा से डॉक्टर सज्जाद अहमद (Dr Sajjad Ahmad) को हिरासत में लिया है। वह आतंकी मोहम्मद उमर (Terrorist Mohammad Umar) का करीबी दोस्त बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, डॉ. सज्जाद आतंकी नेटवर्क (Terror Network) में सक्रिय था और दिल्ली ब्लास्ट की साजिश रचने में उसकी भूमिका की जांच की जा रही है।
इस मामले में अब तक कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। एनआईए और दिल्ली पुलिस की टीमें मामले की गहन जांच में जुटी हैं।
लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर ATS और कश्मीर पुलिस की छापेमारी
[caption id="attachment_929377" align="alignnone" width="1019"]
लखनऊ में डॉक्टर परवेज अंसारी के घर ATS की छापेमारी[/caption]
दिल्ली बम ब्लास्ट (Delhi Blast) और फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल (Faridabad Terror Module) मामले में जांच का दायरा अब लखनऊ तक पहुंच गया है। लखनऊ में मड़ियांव स्थित IIM रोड पर डॉक्टर परवेज अंसारी (Dr. Parvez Ansari) के मकान पर एटीएस (ATS) और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है।
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई दिल्ली धमाके के तार जुड़ने के बाद की जा रही है। बताया जा रहा है कि डॉ. मुजम्मिल की गर्लफ्रेंड शाहीन शाहिद (Shaheen Shahid), जो लखनऊ की रहने वाली है, को कल फरीदाबाद में गिरफ्तार किया गया था। इसी कड़ी में अब लखनऊ में कई ठिकानों पर तलाशी ली जा रही है। मौके पर यूपी एटीएस, कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस मौजूद हैं।
पीएम मोदी बोले — षड्यंत्रकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा
/bansal-news/media/post_attachments/assets/images/2025/11/11/pm-modi-bhutan-delhi-blast_f003a6ac08544fac9c24931a276e9c6a.jpeg)
भूटान यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली धमाके (Delhi Blast) पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “आज मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दर्द को समझता हूं और इस कठिन समय में पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”
प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह रातभर जांच एजेंसियों के संपर्क में रहे। उन्होंने कहा कि इस घटना की तह तक जाने के लिए सभी एजेंसियां पूरी गंभीरता से काम कर रही हैं। “इस षड्यंत्र के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा,” पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा।
राजनाथ सिंह - जांच के नतीजे जल्द सामने आएंगे
https://twitter.com/ANI/status/1988128934719091010
दिल्ली ब्लास्ट मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि देश की प्रमुख जांच एजेंसियां इस घटना की तेजी से और व्यापक जांच कर रही हैं। उन्होंने जनता को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच पूरी पारदर्शिता के साथ की जा रही है और इसके नतीजे जल्द ही सामने लाए जाएंगे। राजनाथ सिंह ने यह भी कहा कि इस त्रासदी के दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा और उन्हें न्याय के कठघरे में लाया जाएगा।
दिल्ली ब्लास्ट मामले में हाई इंटेनसिटी केमिकल बम का हुआ इस्तेमाल
[caption id="" align="alignnone" width="1064"]
हाई इंटेनसिटी केमिकल बम का हुआ इस्तेमाल[/caption]
दिल्ली ब्लास्ट केस में जांच के दौरान बड़ा खुलासा हुआ है। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके में हाई-इंटेंसिटी केमिकल बम का इस्तेमाल किया गया था। यह बम इतना शक्तिशाली था कि इसके आसपास मौजूद हर चीज़ पूरी तरह नष्ट हो गई। कौन-कौन से केमिकल का उपयोग किया गया था, इसका खुलासा FSL की रिपोर्ट आने के बाद होगा। सूत्रों का कहना है कि इस ब्लास्ट की पूरी साजिश का ब्लूप्रिंट कश्मीर में तैयार किया गया था, इसकी योजना हरियाणा में बनाई गई और आखिरकार धमाके के लिए दिल्ली को चुना गया।
सुबह 8:13 बजे बदरपुर टोल बूथ पार कर दिल्ली में दाखिल हुई थी कार
![]()
दिल्ली कार ब्लास्ट में इस्तेमाल की गई हुंडई i20 कार की हर मूवमेंट का पूरा ट्रेस सामने आ गया है। 10 नवंबर की सुबह 8:13 बजे यह कार बदरपुर टोल बूथ पार कर दिल्ली में दाखिल हुई थी। इसके बाद सुबह 8:20 बजे इसे ओखला इंडस्ट्रियल एरिया के पास एक पेट्रोल पंप पर देखा गया। दोपहर 3:19 बजे यह कार लाल किला परिसर की पार्किंग में दाखिल हुई और शाम 6 बजे वहां से बाहर निकल गई। जांच में यह भी सामने आया है कि i20 कार को दरियागंज, कश्मीरी गेट और सुनेहरी मस्जिद के आसपास भी देखा गया था।
पाकिस्तान ने बढ़ाई सरहद पर पेट्रोलिंग, ब्रिटेन-अमेरिका-फ्रांस ने अपने नागरिकों को किया अलर्ट
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-blast-pakistan-airforce-alert-uk-usa-france-travel-advisory.webp)
लाल किले के पास हुए ब्लास्ट का वीडियो आया सामने, i-20 कार में मास्क लगाए डॉ. मोहम्मद उमर ड्राइविंग कर रहा
https://twitter.com/BansalNews_/status/1988123668531257712
दिल्ली के लाल किला के पास सोमवार शाम हुए ब्लास्ट से पहले का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसने जांच में नया मोड़ ला दिया है। फुटेज में सफेद रंग की i-20 कार ट्रैफिक के बीच गुजरती दिख रही है, जिसमें ड्राइविंग सीट पर एक शख्स काले मास्क में नजर आ रहा है।
जांच एजेंसियों के अनुसार, यह शख्स आतंकी डॉक्टर मोहम्मद उमर बताया जा रहा है, जो फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा है। बताया गया कि जिस कार में धमाका हुआ, वह पहले मोहम्मद सलमान के नाम पर थी, जिसे बाद में नदीम, फिर एक डीलर और अंत में तारिक के जरिए उमर ने लिया था।
अब जांच एजेंसियां इस फुटेज को अहम सबूत मानते हुए कार की आवाजाही और उमर की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं। यह फुटेज धमाके से ठीक पहले का बताया जा रहा है और इससे जांच की दिशा तय हो सकती है।
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद गेट नंबर 1 – गेट नंबर 4 बंद
दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास धमाके के बाद गेट नंबर 1 – गेट नंबर 4 बंद, सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट परदिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। इस ब्लास्ट में अब तक 11 लोगों की मौत और 29 घायल होने की पुष्टि हुई है। सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और गेट नंबर 4 को पुलिस ने बंद कर दिया है।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1988077488841650380
बताया जा रहा है कि ब्लास्ट हरियाणा नंबर की i-20 कार में हुआ था, जिसमें ड्राइवर काले मास्क में दिखाई दिया। सीसीटीवी फुटेज में मिले सुरागों के आधार पर मोहम्मद उमर नाम के शख्स की तलाश जारी है, जो फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल से जुड़ा बताया जा रहा है।
फिलहाल NIA, NSG और दिल्ली पुलिस की टीमें जांच में लगी हैं। गृह मंत्री अमित शाह आज सुरक्षा एजेंसियों के साथ हाई-लेवल मीटिंग करेंगे।
Delhi Blast: दिल्ली कार ब्लास्ट केस में UAPA के तहत मामला दर्ज, जम्मू-कश्मीर कनेक्शन आया सामने
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस धमाके में 10 लोगों की मौत और करीब 30 लोग घायल हुए थे। अब दिल्ली पुलिस ने इस घटना में UAPA की धारा 16 और 18, एक्सप्लोसिव एक्ट और BNS की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
जांच में सामने आया है कि धमाका चलती i20 कार में हुआ था। पुलिस ने कार के पुराने मालिक सलमान की पहचान की है और उससे पूछताछ जारी है। वहीं, इस केस में जम्मू-कश्मीर के दो लोगों — तारिक और उमर मोहम्मद के नाम भी सामने आए हैं। जानकारी के मुताबिक, कार को तारिक नाम के व्यक्ति को बेचा गया था जबकि RC अभी भी सलमान के नाम पर दर्ज है।
सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि यह धमाका आतंकी साजिश से जुड़ा हो सकता है। जांच में RDX की गंध नहीं मिली है, लेकिन विस्फोटक के केमिकल विश्लेषण के बाद ही पुष्टि हो सकेगी। माना जा रहा है कि यह ब्लास्ट किसी बड़े टेरर प्लान का हिस्सा था, जिसे जल्दबाजी में अंजाम दिया गया। फिलहाल NIA, दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां मिलकर इस धमाके की गहराई से जांच कर रही हैं।
दिल्ली ब्लास्ट का पुलवामा कनेक्शन! सलमान ने J-K के तारिक को बेची थी i-20 कार
दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट की जांच में एक अत्यंत गंभीर और सनसनीखेज खुलासा सामने आया है. सूत्रों के अनुसार, जिस हुंडई i-20 कार में धमाका हुआ, उसे कई बार . उसका पुलवामा कनेक्शन भी सामने आ रहा है. इस धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई है जबकि 24 लोग घायल हो गए हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें