Advertisment

Delhi Kanjhawala Case: कंझावाला केस में आज पेशी से पहले वारदात ! अंजलि के घर का अज्ञात ने तोड़ा ताला, परिवार ने लगाया आरोप

कंझावाला केस से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर मृतका अंजलि सिंह (Anjali Singh) के घर पर चोरी की वारदात हुई है जहां पर किसी अज्ञात ने घर का ताला तोड़ा।

author-image
Bansal News
Delhi Kanjhawala Case: कंझावाला केस में आज पेशी से पहले वारदात ! अंजलि के घर का अज्ञात ने तोड़ा ताला, परिवार ने लगाया आरोप

Delhi Kanjhawala Case: राजधानी दिल्ली के चर्चित मामले कंझावाला केस से बड़ी अपडेट सामने आ रही है जहां पर मृतका अंजलि सिंह (Anjali Singh) के घर पर चोरी की वारदात हुई है जहां पर किसी अज्ञात ने घर का ताला तोड़ा और वारदात से पहले पड़ोसियों के घर की कुंडी लगा दी थी।

Advertisment

निधि पर परिवारजनों ने लगाया आरोप

आपको बताते चलें कि, अंजलि सिंह (Anjali Singh) जिस घर में रहती थी किसी ने उसका ताला तोड़ दिया तो वहीं पर पड़ोसियों के घर की कुंडी लगा दी थी। इस वारदात को लेकर अंजलि के परिवारवार जनों ने दोस्त निधि को घेरा है। जिसमें अंजलि की नानी का कहना है कि किसी ने जानबूझकर ताला तोड़ा हो सकता है, जिससे कोई भी अवैध सामान रखकर हमारे परिवार को फंसाया जा सके। बता दें कि, जिस घर में वारदात हुई है उसमें अब परिवार नहीं रहता है जहां पर अंजलि की नानी का कहना है कि किसी ने जानबूझकर ताला तोड़ा हो सकता है, जिससे कोई भी अवैध सामान रखकर हमारे परिवार को फंसाया जा सके.

अब तक नहीं मिली परिवार को मदद

यहां पर बताया जा रहा है कि, अंजलि के परिवार का कहना है कि वह इस मामले में पुलिस की जांच से संतुष्ट नहीं है. इसके साथ ही परिवार ने आरोप लगाया है कि केजरीवाल सरकार से अब तक कोई मदद नहीं मिली है. सरकार की तरफ से एलान किए 10 लाख रुपये नहीं दिए गए हैं।

Delhi News delhi police Delhi crime kanjhawala Kanjhawala accident delhi kanjhawala case kanjhawala case Delhi kanjhawala Girl Accident delhi kanjhawala delhi kanjhawala accident delhi kanjhawala news kanjhawala delhi kanjhawala girl accident kanjhawala girl murder case kanjhawala kand kanjhawala news kanjhawala news today kanjhawala video delhi kanjhawala video delhi kanjhawala case live kanjhawala delhi case nidhi kanjhawala
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें