Advertisment

Delhi Jaitpur Hadsa: दिल्ली में तेज बारिश का कहर: घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, 100 फ्लाइट्स लेट

Delhi Jaitpur Hadsa: दिल्ली-NCR में लगातार हो रही तेज बारिश के बीच जैतपुर के हरिनगर गांव में बाउंड्री वॉल गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 2 बच्चियां भी शामिल हैं। कई इलाके जलभराव और ट्रैफिक जाम से प्रभावित, मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया।

author-image
anjali pandey
Delhi Jaitpur Hadsa: दिल्ली में तेज बारिश का कहर: घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत, 100 फ्लाइट्स लेट

Delhi Jaitpur Hadsa: दिल्ली-NCR में शुक्रवार रात से लगातार हो रही तेज बारिश से राजधानी में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव, ट्रैफिक जाम और हवाई सेवाओं में बाधाएं उत्पन्न हो गई हैं। शनिवार दोपहर दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जैतपुर थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव में एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें एक ही परिवार के कई लोगों की जान चली गई।

Advertisment

हादसे की पूरी घटना

मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया था। इसी बीच हरिनगर गांव में एक खाली प्लॉट की बाउंड्री वॉल (दीवार) बारिश के कारण कमजोर होकर अचानक ढह गई। यह दीवार ठीक उन झुग्गियों के पास बनी थी, जिनमें मजदूर परिवार रहते थे। मलबा सीधे झुग्गियों पर गिरा, जिसके नीचे दो बच्चों समेत आठ लोग दब गए।

ये भी पढ़ें : Old Vehicle Scrap Policy Update: CAQM की रिसर्च-स्टडी के बिना पुराने वाहनों पर पाबंदी की सिफारिश, एक्सपर्ट ने उठाए सवाल

मलबा हटाने के लिए दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और स्थानीय लोग भी बचाव कार्य में जुट गए। पुलिस के मुताबिक, हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कुछ घायल हैं जिन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Advertisment

[caption id="attachment_874654" align="alignnone" width="1010"]publive-image घर की दीवार गिरने से 7 लोगों की मौत[/caption]

मृतकों की पहचान

प्राथमिक जांच में मृतकों के नाम रविना (8 वर्ष), हसीना (8 वर्ष), रुकसाना (7 वर्ष), ओबीयुल (30 वर्ष), मुतजली (40 वर्ष), सफीकुील (26 वर्ष), डोली (25 वर्ष) है। सभी मृतक कूड़ा बीनने का काम करते थे और मूल रूप से पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के निवासी थे। ये परिवार लंबे समय से दिल्ली में रहकर रोजमर्रा का काम करते थे।

राजधानी में बारिश का कहर

तेज बारिश के कारण इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 100 से ज्यादा फ्लाइट्स देर से उड़ान भर रही हैं। कई सड़कों पर पानी भरने से घंटों लंबा ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। लो-लाइंग एरियाज में लोग घरों में ही फंसे हुए हैं। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे तक बारिश जारी रह सकती है, जिससे स्थिति और बिगड़ने की आशंका है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।

Advertisment

ये भी पढ़ें : MP Sampada 2.0: एमपी पेपरलेस ई-पंजीयन करने वाला देश का पहला राज्य, संपदा 2.0 के लिए राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस स्वर्ण पुरस्कार

Delhi Weather Update delhi waterlogging delhi red alert Delhi rain accident Jaitpur wall collapse Delhi traffic jam Delhi flight delay Jaitpur incident Delhi Jaitpur Hadsa
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें