Indian Railway Hyperloop Track: भारत में रेल (Indian Railways) यातायात को बेहतर और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बनाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। अब भारतीय रेलवे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। देश को उसका पहला हाइपरलूप ट्रैक तैयार हो चुका है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav) ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए बताया कि Hyperloop Track को रेलवे ने आईआईटी मद्रास (IIT Madras) के साथ मिलकर तैयार किया है।
600-1200 किमी प्रति घंटा हो सकती है स्पीड
हाइपरलूप ट्रेन की स्पीड 600-1200 किमी/घंटा तक हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को 600 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड तक टेस्ट किया जा सकता है। अप्रैल 2024 में रेल मंत्री ने कहा था कि इंडियन रेलवे देश में 2026 तक पहली बुलेट ट्रेन चल सकती है।
दिल्ली से जयपुर तक का सफर सिर्फ 30 मिनट में
हाइपरलूप ट्रैक बनने के बाद आप दिल्ली से जयपुर का सफर सिर्फ 30 मिनट से कम समय में तय कर सकेंगे। जानकारी के मुताबिक, भारत में शुरू होने वाली हाई स्पीड बुलेट ट्रेन की स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। ऐसे में हाइपरलूप ट्रैक के जरिए ये दूरी सिर्फ 30 मिनट के आस-पास की होगी।
422 मीटर लंबा हाइपरलूप ट्रैक
रेल मंत्री ने बताया कि इस हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक को IIT मद्रास की मदद से तैयार किया गया है और ये 422 मीटर लंबा है। ये हाइपरलूप ट्रैक प्रोजेक्ट आने वाले समय में रेल यातायात को और भी सुगम बनाने में खास रोल प्ले करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि रेलवे हाइपरलूप टेक्नोलॉजी के कॉमर्शियलाइजेशन के लिए IIT मद्रास को तीसरा 1 मिलियन डॉलर का अनुदान मंजूर करेगी।
ये भी पढ़ें- GIS Summit 2025 LIVE: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का दूसरा दिन, अमित शाह करेंगे GIS का समापन, पांच सत्र होंगे
क्या है हाइपरलूप रेल ट्रैक?
Hyperloop Rail Track एक ऐसी टेक्नोलॉजी है, जिसमें ट्रेन को एक खास तरह से तैयारी किए गए ट्यूब में चलाया जाता है। इसमें ट्रेन हाई स्पीड में चलाई जाती है। इससे ये पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और तेज बनाने में मददगार साबित हो सकती है। देश का पहला हाइपरलूप ट्रैक बनने के बाद से उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इस पर ट्रेन ट्रायल शुरू किया जाएगा।
PM Kisan Yojana: किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, पीएम मोदी ने जारी की पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त की राशि
PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 24 फरवरी को भागलपुर पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भागलपुर सभा को संबोधित किया। साथ ही मैथिली में लोगों को प्रणाम किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंच से बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत का ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..