Advertisment

International Hirox Competition: भोपाल की 2 महिला फिटनेस प्लेयर ने 1.32 घंटा 4 सेकेंड्स में पूरे किए 8 किमी के 8 स्टेप्स

International Hirox Competition Bhopal: इंटरनेशनल हायरॉक्स कॉम्पिटिशन में भोपाल की दो महिला फिटनेस प्लेयर ने डबल्स कैटेगिरी में भारत में दूसरा स्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओवर ऑल आठवां स्थान पाया हैं।

author-image
sanjay warude
International Hirox Competition

International Hirox Competition

International Hirox Competition Bhopal: इंटरनेशनल हायरॉक्स कॉम्पिटिशन में भोपाल की दो महिला फिटनेस प्लेयर ने डबल्स कैटेगिरी में भारत में दूसरा स्थान और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओवर ऑल आठवां स्थान पाया हैं।

Advertisment

दिल्ली में 19 जुलाई, 2025 को इंटरनेशनल स्तर पर हायरॉक्स फिटनेस कॉम्पिटिशन का आयोजन किया गया था। इसमें भोपाल की दो फिटनेस प्लेयर डॉ रधिया श्रीवास्तव और साक्षी भटनागर ने 1ण्32 घंटा 4 सेकेंड्स में 8 किलो मीटर के बीच के आठ अलग-अलग स्टेप्स को पार कर दौड़ पूरी की। इसके साथ ही दोनों महिला खिलाड़ी ने मुंबई में 7 सितंबर 2025 को आयोजित प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई भी किया है।

हर 1 किमी पर एक स्टेप

2017 से जर्मनी में हायरॉक्स फिटनेस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी। हायरॉक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग 8 वर्कआउट स्टेशन होते हैं, उनमें से प्रत्येक को पार कर 8 किलोमीटर की दोड़ पूरी करना होती है। जो काफी हद तक कठीन होता है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Advertisment

Mahakal Sawari 2025: चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में निकली महाकाल की राजसी सवारी, 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

Ujjain Mahakal Sawari 2025

Ujjain Mahakal Rajsi Sawari 2025 Darshan: मध्यप्रदेश में उज्जैन के महाकाल मंदिर से सावन माह के दूसरे सोमवार, 21 जुलाई को महाकाल की राजसी सवारी निकाली गईं। दोपहर से महाकाल भक्तों का हाल जानने निकले। महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें...

hindi news bhopal news Delhi International Hirox Competition Bhopal two female fitness players doubles category Ranked second international level overall Ranked eighth
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें