Advertisment

Air India Flight Fire: दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट AI 2913 के इंजन में लगी आग, पायटल की सूझबूझ,यू-टर्न लेकर दिल्ली लौटी

Air India Flight Fire: दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 के राइट इंजन में आग लग गई। पायलटों ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा। सभी यात्री सुरक्षित।

author-image
BP Shrivastava
Air India Flight Fire

Air India Flight Fire

हाइलाइट्स

  • दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में आग
  • आग एयर प्लेन के राइट इंजन में लगी थी, अलर्ट मिला
  • कुछ देर बाद फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया
Advertisment

Air India Delhi Indore Flight Fire: दिल्ली से इंदौर आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI2913 की फ्लाइट में आग लगने से हड़कंप मच गया। पायलटों को जैसे ही राइट इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला, तत्काल कुछ देर में विमान को वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड किया गया। यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर लाया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1961994007460151642

आग का अलर्ट मिलते ही इंजन किया बंद

उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वापस दिल्ली लौटना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट के टेकऑफ करने के कुछ देर बाद पायलटों को राइट इंजन में आग लगने का अलर्ट मिला।

जिसके बाद मानक प्रक्रिया (standard procedures) अपनाते हुए पायलटों ने इंजन बंद किया और विमान को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर उतार लिया।

Advertisment

[caption id="attachment_886934" align="alignnone" width="869"]publive-image एयर इंडिया के दिल्ली से इंदौर आ रही फ्लाइट के एक इंजन में लगी आग। हालांकि, कुछ देर बाद फ्लाइट को सुरक्षित दिल्ली एयरपोर्ट पर ही लैंंड करा दिया गया।[/caption]

दूसरे विमान से इंदौर आएंगे यात्री

इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने बताया कि विमान को निरीक्षण के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और उसकी तकनीकी जांच चल रही है

अब यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजा जाएगा।

यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब एयरलाइंस में तकनीकी सुरक्षा को लेकर लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है।

Advertisment

हालांकि, एअर इंडिया ने साफ किया है कि पूरे ऑपरेशन के दौरान स्टैंडर्ड सेफ्टी प्रोटोकॉल अपनाया गया और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई।

ये भी पढ़ें:  MP Rain Alert: ग्वालियर-गुना समेत 23 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; भोपाल-इंदौर, जबलपुर में भी बरसेंगे बदरा

Latest Updates: पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात, सीएम मोहन का ग्वालियर दौरा, CG में BJP की बैठक

Advertisment

PM Modi and China President Xi Jinping meeting SCO Summit CM Mohan Yadav Gwalior visit bjp meeting cg 31 august hindi news

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 31 अगस्त को मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की ये मुलाकात (SCO Summit) शिखर सम्मेलन के दौरान ही अलग से होगी। SCO शिखर सम्मेलन चीन के तियानजिन शहर में आयोजित हो रहा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

air india latest news Air India Flight Fire Air India Flight AI2913 Delhi Indore Flight News एयर इंडिया इंजन में आग Delhi Airport Emergency Landing इंदौर फ्लाइट अपडेट Flight Safety News Aviation Incident India एयर इंडिया दिल्ली-इंदौर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें