/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-howrah-bullet-train-up-stoppages-agra-kanpur-ayodhya-lucknow-varanasi-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी के 5 शहरों में रुकेगी दिल्ली-हावड़ा बुलेट ट्रेन
- वाराणसी से दिल्ली का सफर होगा सिर्फ 3 घंटे में
- बुलेट ट्रेन से यूपी को मिलेगा पर्यटन और व्यापार बढ़ावा
Delhi Howrah Bullet Train UP Stops: दिल्ली से हावड़ा तक प्रस्तावित बुलेट ट्रेन योजना उत्तर प्रदेश के यात्रियों के लिए गेम चेंजर साबित हो सकती है। कुल 1669 किलोमीटर के इस रूट पर ट्रेन 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। इस हाईस्पीड रूट में उत्तर प्रदेश के 5 प्रमुख शहरों को स्टॉपेज के तौर पर शामिल किया गया है—आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल, अयोध्या, लखनऊ और वाराणसी।
इन शहरों में बुलेट ट्रेन का रुकना न केवल यात्रा के समय को कम करेगा, बल्कि पर्यटन, व्यापार और रोजाना यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को तेज, सुरक्षित और विश्वस्तरीय सेवा भी प्रदान करेगा।
वाराणसी से दिल्ली अब मात्र 3 घंटे में, जबकि आगरा से हावड़ा का सफर मात्र 4.5 घंटे में तय हो सकेगा। इससे यूपी में शिक्षा, रोजगार और व्यापार से जुड़े यात्रियों को भारी लाभ मिलेगा।
ट्रेन के स्टॉपेज (UP में):
आगरा कैंट
कानपुर सेंट्रल
अयोध्या
लखनऊ
वाराणसी
रेलवे मंत्रालय को भेजी गई रिपोर्ट में यूपी के इन शहरों की भौगोलिक, सामाजिक और आर्थिक ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए चयन किया गया है। आने वाले वर्षों में यह बुलेट ट्रेन उत्तर प्रदेश के यात्री नेटवर्क को एक नई दिशा देगी।
Chhangur Baba Codewords: ATS ने डिकोड किए छांगुर बाबा के कोडवर्ड्स.. जानें ‘प्रोजेक्ट’, ‘मिट्टी पलटना’ का क्या था मतलब ?
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Chhangur-Baba-Conversion-Case-ATS-revealed-codewords-project-mitti-palatna-updates-zxc-1-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (UP ATS) ने धर्मांतरण रैकेट के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के खिलाफ चल रही जांच में बड़ा खुलासा किया है। पूछताछ के दौरान छांगुर बाबा के इस्तेमाल किए गए कोडवर्ड्स को डिकोड किया गया है। जिससे उसके संगठित रैकेट की साजिशें और गहरी साजिशों की परतें खुलती जा रही हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें