Advertisment

Delhi News: दिल्ली के करोल बाग में बिल्डिंग का हिस्सा ढहा, 12 लोगों को बचाया, कई लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Delhi House Collapsed: दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। इस हादसे के बाद मलबे में कुछ

author-image
Aman jain
Delhi House Collapsed

Delhi House Collapsed

Delhi House Collapsed: दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है, जहां एक इमारत का कुछ हिस्सा ढह गया। इस हादसे के बाद मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली अग्निशमन सेवा (फायर ब्रिगेड) की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई और सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

Advertisment

publive-image

मदद के लिए फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां घटनास्थल पर मौजूद हैं। दिल्ली फायर ब्रिगेड को सुबह 9:11 बजे इस हादसे की सूचना मिली थी। हादसा उस वक्त हुआ जब राजधानी में भारी बारिश हो रही थी, जो इमारतों की स्थिरता को प्रभावित कर सकती है। सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

https://twitter.com/ANI/status/1836272102653006007

भारी बारिश के कारण दिल्‍ली में मकानों और इमारतें के गिरने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि पिछले महीने भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी। दिल्ली के मॉडल टाउन में भारी बारिश के दौरान पुनर्निर्माण के लिए गिराई जा रही एक जर्जर इमारत के ढहने से 3 लोग घायल हो गए थे।

आतिशी ने जताया दुख (Delhi House Collapsed)

अभी हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए चुनि गईं उम्मीदवार आतिशी ने घटना पर दुख जताते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, "करोल बाग इलाके में मकान गिरने का ये हादसा बेहद दुखद है। मैंने जिला अधिकारी को आदेश दिए हैं कि वहां रहने वाले लोगों और पीड़ितों की हर संभव मदद करें, कोई घायल है तो उसका इलाज कराएं और इस हादसे के कारणों का पता लगाएं।

Advertisment

https://twitter.com/AtishiAAP/status/1836281044842009088

हादसे को लेकर निगम मेयर से भी बात हुई हैं। इस साल बहुत बारिश हुई है, सभी दिल्लीवासियों से मेरी अपील है कि निर्माण से जुड़े किसी भी हादसे की कोई भी आशंका हो तो तुरंत प्रशासन और निगम को बताएँ, सरकार तुरंत आपकी मदद करेगी।

यह भी पढ़ें- What is Pager Device: क्या होता है पेजर? जिसके फटने से गई काफी लोगों की जान; जानें कैसे करता है ये काम

delhi Delhi News Rain in Delhi दिल्ली building collapsed Karol Bagh Karol Bagh house collapsed in Karol Bagh delhi house collapsed Delhi Fire Services करोल बाग करोल बाग में मकान ढहा दिल्ली News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें