/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-04-09-at-4.16.01-PM.jpeg)
Arvind Kejriwal Arrest Live: दिल्ली के शराब घोटाले मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर हाईकोर्ट का फैसला आ गया है। केजरीवाल ने अपनी याचिका के जरिए गिरफ्तारी और ईडी रिमांड का विरोध किया था ।
हाईकोर्ट ने कहा-शराब नीति केस में केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है। ED ने कानून का पालन किया है , उसके पास हवाला ऑपरेटर्स और AAP कैंडिडेट के बयान हैं।
अब दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी जाने की तैयारी में लगी है आम आदमी पार्टी।
https://twitter.com/ANI/status/1777642613878714582
आज साफ हो गया कि केजरीवाल को राहत नहीं मिली है । कोर्ट बताएगा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी सही है। याचिका पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।
अब दोपहर ढाई बजे आने वाले फैसले साढ़े तीन बजे आया है। हाईकोर्ट की जज जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा अपना फैसला सुनाई ।
कोर्ट ने यह भी कहा कि दस्तावेज के हिसाब से ED सही कार्रवाई कर रही है।
कोर्ट बोली- किसी को विशेष सुविधा नहीं दी जा सकती, भले ही वह मुख्यमंत्री क्यों ना हो
https://twitter.com/ANI/status/1777643239563989376
AAP नेता और दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, "हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, हमें सुप्रीम कोर्ट पर पूरा भरोसा है कि जैसे सुप्रीम कोर्ट से संजय सिंह को राहत मिली वैसे ही सुप्रीम कोर्ट से अरविंद केजरीवाल को भी राहत मिलेगी। केजरीवाल ने गिरफ्तारी की टाइमिंग पर उठाया था सवाल
https://twitter.com/AHindinews/status/1777658472479306007
बहस के दौरान आप के राष्ट्रीय संयोजक ने अपनी गिरफ्तारी की टाइमिंग पर सवाल उठाया। केजरीवाल ने कोर्ट में दावा किया कि बीजेपी उन्हें जेल में डालकर चुनाव को फिक्सड मैच की तरह खेलना चाहती है। दूसरी ओर, ईडी ने AAP नेता के आरोपों पर कड़ी आपत्ति जताई है।
ईडी ने दावा किया कि कथित अपराध में केजरीवाल व्यक्तिगत और परोक्ष रूप से शामिल हैं। एएसजी एस वी राजू ने उदाहरण देते हुए कहा कि मान लीजिए कोई राजनीतिक व्यक्ति चुनाव से दो दिन पहले हत्या कर देता है। क्या उसे गिरफ्तार नहीं किया जाएगा?
जस्टिस स्वर्ण कांता शर्मा ने 3 अप्रैल को दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। ईडी ने उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह लगभग 11 दिन तक रिमांड पर रहे। वर्तमान में 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में हैं।
कोर्ट के फैसले के बाद क्या कहा सुधांशु त्रिवेदी ने
#WATCH | Delhi: After Delhi High Court dismisses CM Arvind Kejriwal's plea challenging his arrest ED in the Excise Policy money laundering case, Rajya Sabha MP and BJP's spokesperson Sudhanshu Trivedi says, "For the so-called Aam Aadmi chief minister, the court has clearly said… pic.twitter.com/0KlwvRCTYX
— ANI (@ANI) April 9, 2024
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us