Aashiqui 3: अब टी-सीरीज अपनी फिल्म के टाइटल के नाम में आशिकी शब्द का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। दिल्ली हाईकोर्ट ने भूषण कुमार की टी-सीरीज और उसके सहयोगियों को ‘तू ही आशिकी’, ‘तू ही आशिकी है’ या ‘आशिकी’ शब्द के साथ किसी भी टाइटल का इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।
कोर्ट ने कहा कहा कि- ‘उपर्युक्त के मद्देनजर, वादी (मुकेश भट्ट) के पक्ष में अंतरिम निषेधाज्ञा दी जाती है, जिसमें प्रतिवादी और/या उनकी ओर से काम करने वाले किसी भी व्यक्ति को उनकी प्रस्तावित फिल्म के संबंध में “तू ही आशिकी”/ “तू ही आशिकी है” शीर्षक और/या कोई अन्य नाम/शीर्षक जो “आशिकी” चिह्न का उपयोग करता है, का उपयोग करने से रोका जाता है।’
आशिकी 3 पर हुआ विवाद
भूषण कुमार की टी-सीरीज और मुकेश भट्ट की विशेष फिल्म्स ने मिलकर 1990 में पहली आशिकी फिल्म और 2013 में आशिकी 2 बनाई थी। इसके बाद दोनों कंपनियों ने फिल्म का तीसरा सीक्वल यानी कि आशिकी 3 बनाने के बारे में सोचा था।
हालांकि, टी-सीरीज ने ‘तू ही आशिकी’ या ‘तू ही आशिकी है’ नाम से एक फिल्म अनाउंस कर दी। इस दौरान मुकेश भट्ट की कंपनी ने आरोप लगाया कि टी-सीरीज उनकी पर्मीशन के बिना आशिकी शब्द का यूज कर रहा है।
इसके बाद मुकेश भट्ट की कंपनी ने टी-सीरीज के खिलाफ याचिका दायर कर दी थी। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए ही कोर्ट ने मुकेश भट्ट के पक्ष में फैसला सुनाया है।
टी-सीरीज का क्या रहा तर्क?
वहीं, टी-सीरीज ने बताया कि ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के संयुक्त स्वामित्व को मानती है, लेकिन ‘आशिकी’ और ‘आशिकी 2’ पर आधारित कोई नया सीक्वल नहीं आ रहा है। टी-सीरीज ने कहा कि उनके प्रस्तावित शीर्षक, ‘तू ही आशिकी’ और ‘तू ही आशिकी है’ मुकेश भट्ट की कंपनी से अलग हैं और सीक्वल नहीं हैं।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी फिल्म ‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी से पूरी तरह अलग होगी, जिसका पिछली फिल्मों से कोई संबंध ही नहीं होगा।
‘आशिकी’ फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट रहे सुपरहिट
बता दें कि 1990 में ‘आशिकी’ रिलीज हुई थी, जिसमें राहुल रॉय और अनु अग्रवाल ने लीड रोल प्ले किया था। ये एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म थी। इसके बाद साल 2013 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म आशिकी 2 रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में सुपरहिट हुई थीं।
कार्तिक आर्यन ला रहे तीसरा सीक्वल?
कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी को लेकर खबर आई कि वे इसके तीसरे सीक्वल का हिस्सा बनेंगे। इस फिल्म का नाम आशिकी 3 रखा गया। हालांकि, बाद में इसका नाम बदलकर तू आशिकी है रख दिया गया है।
इस फिल्म को लेकर अफवाह थी कि इसे भी टी-सीरज प्रोड्यूज कर रही है। हालांकि, कुछ महीने पहले ही टी-सीरीज ने इसे लेकर साफ कर दिया। टी-सीरीज ने इन रूमर्स को खारिज करते हुए क्लियर कर दिया था कि वह कार्तिक आर्यन की आगामी फिल्म ‘आशिकी 3’ से जुड़ी नहीं है।
टी-सीरीज ने एक ऑफिशियल बयान जारी किया था और बताया था कि वह आशिकी फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म का निर्माण नहीं कर रही है।