Advertisment

Delhi Haj Committee Election: कौसर जहां बनी दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन ! भाजपा ने आप को दी मात

दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कौसर जहां को हज कमेटी का अध्यक्ष चुना है। जिसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।

author-image
Bansal News
Delhi Haj Committee Election: कौसर जहां बनी दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन ! भाजपा ने आप को दी मात

Delhi Haj Committee Election: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कौसर जहां को हज कमेटी का अध्यक्ष चुना है। जिसकी जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।

Advertisment

हज कमेटी के अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई 

आपको बताते चलें कि, यहां पर दिल्ली बीजेपी से अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट करते हुए कहा कि, "कौसर जहां को दिल्ली हज कमेटी का चेयरमैन चुने जाने पर बधाई. दिल्ली हज कमेटी में बीजेपी से जुड़े प्रत्याशी की जीत से साफ है अब मुस्लिम समुदाय भी देश के विकास की धारा नरेंद्र मोदी से जुड़ने को आतुर है." वहीं पर अपनी जीत की खुशी को लेकर कौसर जहां ने कहा, "एलजी की ओर से अध्यक्ष पद और समिति के गठन के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को कराया गया है. सभी नियमों को ध्यान में रखकर चुनाव कराया गया." उन्होंने आगे कहा, "मोदी सरकार ने मुस्लिम समुदाय के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी है. तीन तलाक पर प्रतिबंध के बाद महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं. हज पर जाने वालों की परेशानी कम करने पर काम करना हम सबकी जिम्मेदारी है।

आप ने कसा तंज

इस मामले में आप ने तंज कसते हुए कहा कि, "एलजी ने की एक बार फिर बेईमानी. हज कमेटी में छह सदस्य होते हैं, जिनके नाम दिल्ली सरकार की ओर से भेजे जाते हैं. ये छह सदस्य ही आम सहमति से अपने अध्यक्ष का चुनाव करते हैं. इस बार एलजी ने चालाकी से नाम बदल कर अपनी तरफ से छह सदस्य बना डाले है ये बीजेपी की जीत है।

delhi Delhi News assembly election results haj committee Delhi mcd election delhi mcd election 2022 delhi mcd elections mcd election delhi mcd election in delhi delhi mcd election news delhi mcd election date Delhi Mayor Election delhi mcd election result live atishi on haj committee election BJP Central Election Committee delhi haj comittee delhi haj committe delhi haj committee hajj committee hajj committee election hajj committee of india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें