Advertisment

Delhi: बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी सरकार!

Delhi: बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी सरकार! Delhi: Government will give compensation at the rate of per hectare to the farmers affected by unseasonal rains!

author-image
Bansal News
Delhi: बेमौसम बारिश से प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा देगी सरकार!

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि बेमौसम बारिश की वजह से फसलों को पहुंची क्षति के लिए दिल्ली सरकार ने प्रभावित किसानों को प्रति हेक्टेयर 50,000 रुपये की दर से मुआवजा देने का आदेश दिया है। उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राजस्व अधिकारी बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का सर्वेक्षण कर रहे हैं और यह काम दो सप्ताह के भीतर पूरा हो जाएगा।

Advertisment

दो महीने के भीतर ही, प्रभावित किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया जायेगा । मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार किसानों की मदद के लिए प्रतिबद्ध है और पूर्व में भी उसने किसानों को 50,000 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से मुआवजा दिया है, जो कि देश में सबसे ज्यादा है। केजरीवाल ने कहा, ‘‘दिल्ली के किसानों को बर्बाद हुई फसल को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। उनका बेटा उनके साथ खड़ा है। जब से आम आदमी पार्टी दिल्ली में सत्ता में आई है, हमने यह सुनिश्चित किया है कि किसान असहाय महसूस न करें।’’

किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल ने हाल में मुख्यमंत्री से बारिश की वजह से फसलों को हुई क्षति के संबंध में मदद मांगने के लिए मुलाकात की थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ यह सिर्फ घोषणा नहीं है। आप अपने बेटे के शब्दों पर भरोसा रखें और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी किसानों को मुआवजा मिले।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार फसल क्षति के लिए देश भर की तुलना में सबसे ज्यादा मुआवजा देती है। उन्होंने कहा कि अन्य सरकारें सिर्फ आठ-दस हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का ही मुआवजा देती है। 2016 की कृषि जनगणना के अनुसार, दिल्ली में कुल खेती योग्य क्षेत्र 29,000 हेक्टेयर है और लगभग 21,000 किसान इस पर निर्भर है।

Advertisment
farmers Kisan Viral Video AAP दिल्‍ली न्‍यूज (Delhi Government delhi latest news Arvind Kejriwal वायरल वीडियो CM Arvind kejriwal आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार compensation सीएम अरविंद केजरीवाल Latest Agriculture News Maharashtra Hindi News Maharashtra Latest News किसान akola news compensation to farmers crop loss crop loss compensation Farmers Distress in Maharashtra Maharashtra farmers Marathwada news soyabean Soybean crop Unseasonal rainfall अकोला समाचार किसानों को मिलेगा मुआवजा दिल्ली की खबरें दिल्ली लेटेस्ट न्यूज फसल नुकसान फसल नुकसान का मुआवजा बेमौसम बारिश मराठवाड़ा समाचार महाराष्ट्र हिंदी समाचार सोयाबीन की फसल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें