Advertisment

DMRC: दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी के एमडी पद के लिए मांगे आवेदन

दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

author-image
Bansal Desk
DMRC: दिल्ली सरकार ने डीएमआरसी के एमडी पद के लिए मांगे आवेदन

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) DMRC के प्रबंध निदेशक (एमडी) के पद के लिए आवेदन मांगे हैं।

Advertisment

31 मार्च को समाप्त हो रहा वर्तमान एमडी का कार्यकाल

वर्तमान एमडी मंगू सिंह का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है। डीएमआरसी के एमडी के रूप में मंगू सिंह का कार्यकाल सितंबर, 2021 में समाप्त होने के बाद सरकार ने 31 मार्च तक के लिए बढ़ा दिया था। डीएमआरसी के एमडी को दिल्ली सरकार मनोनीत करती है।

अध्यक्ष सहित कुल 17 निदेशक

डीएमआरसी में उसके अध्यक्ष सहित कुल 17 निदेशक हैं। इनमें से केन्द्र और दिल्ली सरकार द्वारा पांच-पांच (कुल 10) निदेशक मनोनीत किए जाते हैं, क्योंकि डीएमआरसी में दोनों की बराबर की भागीदारी है। वहीं प्रबंध निदेशक की नियुक्ति दिल्ली सरकार करती है।

क्या होगी योग्यता

दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, एमडी पद के लिए आवेदकों की न्यूनतम आयु 45 साल होनी चाहिए। विज्ञापन के अनुसार, सामान्य आवेदकों की अधिकतम आयु 58 साल और विभाग में पहले से कार्यरत आवेदक की अधिकतम आयु 60 साल हो सकती है। विज्ञापन में कहा गया है कि एमडी की सेवानिवृत्ति की आयु 65 साल होगी। एमडी 65 साल की आयु प्राप्त करने या पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हो जाएंगे। ई. श्रीधरन के 31 दिसंबर, 2011 को सेवानिवृत्त होने के बाद सिंह ने एक जनवरी, 2012 को कार्यभार संभाला था। एमडी पद के लिए आवेदन देने की अंतिम तिथि चार मार्च है।

Advertisment

delhi Metro Delhi Metro delhi metro train Delhi Metro News Delhi Metro Rail Corporation Delhi Metro Station metro train delhi delhi metro (mass transportation system) delhi metro rail delhi metro rail corporation limited delhi metro rail corporation new delhi delhi metro rail journey delhi metro recruitment metro rail in new delhi india ola uber partners with delhi metro rail corporation rail corporation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें