Advertisment

आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को तीन लाख रुपये दे दिल्ली सरकार : एनएचआरसी

author-image
Bhasha
देश में रविवार तक कुल 2,24,301 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका लगाया गया: सरकार

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने तिहाड़ जेल में तीन साल पहले आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को मुआवजे के तौर पर तीन लाख रुपये का भुगतान करने की दिल्ली सरकार को दोबारा सिफारिश की है। अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी ।

Advertisment

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बयान जारी कर यह भी कहा कि विचाराधीन कैदी पर अगर सही तरीके से नजर रखी जाती तो उसकी जान बच जाती ।

आयोग ने कहा, ‘‘आयोग ने अपनी सिफारिश को दुहराते हुये कहा है कि दिल्ली सरकार आत्महत्या करने वाले विचाराधीन कैदी के परिजन को तीन लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दे। कैदी ने 11 मई 2018 को आत्महत्या कर ली थी। आयोग ने इससे पहले 24 अक्टूबर 2019 को मुआवजा देने का निर्देश दिया था, जिसका अनुपालन रिपोर्ट अब तक आयोग को नहीं मिला है।’’

मानवाधिकार आयोग ने बयान में कहा, ‘‘जेल के भीतर कैदी के जीवन की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की है, लेकिन इस मामले में वे बुरी तरह विफल रहे हैं ।

Advertisment

भाषा रंजन दिलीप

दिलीप

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें