नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर निजी विद्यालयों में नर्सरी दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा को दो सप्ताह तक के लिए बढ़ा दिया है। दिल्ली के निजी विद्यालयों में प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा 12 जनवरी थी।
समय सीमा को दो सप्ताह और बढ़ाई
सिसोदिया ने ट्वीट में कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति के मद्देनजर निजी विद्यालयों में नर्सरी और प्रवेश स्तर की कक्षाओं में दाखिले के लिए आवेदन की समय सीमा को दो सप्ताह तक और बढ़ाया जा रहा है।’’