/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/दजद-280.jpg)
Delhi G20 Guideline: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर आगामी जी 20 शिखर सम्मेलन को लेकर पुलिस ने 7 और 8 सितंबर की मध्यरात्रि से लागू होने वाले प्रतिबंधों के साथ एक विस्तृत यातायात एडवाइजरी जारी की है। बताया जा रहा है इसके अतंर्गत ही 10 सितंबर की रात तक व्यवस्था समाप्त होने तक जारी रहेगी।
जानें क्या कहा एडवाइजरी में
यहां पर दिल्ली पुलिस ने विस्तृत यातायात एडवाइजरी में लिखा कि,हमने विभिन्न सेवाओं का उपयोग करने के बारे में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं... बस सेवाएं रिंग रोड से परे उपलब्ध होंगी, NDMC क्षेत्र एक नियंत्रित क्षेत्र होगा जहां बस सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी।
NDMC क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे, दिल्ली के अन्य हिस्सों में अन्य प्रतिष्ठान खुले रहेंगे, हम लोगों से अपील करते हैं कि अगर वे नई दिल्ली की ओर आ रहे हैं तो मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें। बता दें,G20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में यातायात प्रतिबंधों पर एस.एस. यादव, स्पेशल CP ट्रैफिक ने जानकारी दी है।
https://twitter.com/i/status/1694991125445251186
इन रास्तों से बचें
यहां पर गाइडलाइन में कहा गया कि, 7 से 8 सितंबर रात 10-11 सितंबर की रात राष्ट्रीय राजमार्ग-48 (NH-48) पर धौला कुआं की तरफ का रास्ता बंद रहने वाला है। बताते चलें, आश्रम चौक, मथुरा रोड, भैरों रोड, पुराना किला रोड और प्रगति मैदान टनल के अंदर किसी बड़े वाहन के संचालन की अनुमति नहीं होगी।
देखें गाइडलाइन
https://drive.google.com/drive/folders/1ZyQuVPLnXqJ4P3snnR5dU5Wi01qbFpSO
9 सितंबर को होना है शिखर सम्मेलन
आपको बताते चलें, दिल्ली में आगामी 9 सितंबर, 2023 को सबसे बड़े G-20 शिखर सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है। बताया जा रहा है, इस सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा और सुविधाओं का काफी इंतजाम किया गया है।
बताते चलें, इसी के साथ 8 से लेकर 10 सितंबर तक के लिए ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था को लेकर एडवाजरी जारी की गई गई है।
ये भी पढ़ें
CG election 2023: अंबिकापुर में इन जातियों का है दबदबा, जानिए क्या हैं चुनावी मुद्दे?
MP News: 10वीं बोर्ड में बड़ा बदलाव, खत्म होगी बेस्ट आफ फाइव योजना, आदेश जारी
delhi g20 summit, what is g20 summit, g 20 summit traffic updates, delhi news, delhi traffic update,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें