/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nn-1.jpg)
First Virtual School: जहां पर कोरोना काल के बाद से स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो गई है वहीं पर दिल्ली सरकार ने नई सौगात दी है जिसमें दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की। यह स्कूल शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है।
भारत का पहला वर्चुअल स्कूल
आपको बताते चलें कि, दिल्ली सरकार ने इस शैक्षणिक सत्र से दिल्ली के पहले डिजिटल वर्चुअल स्कूल की शुरुआत कर दी है। यह पहला डिजिटल स्कूल है, जिसमें नौवीं से बारहवीं तक के छात्र पढ़ सकेंगे। दिल्ली सरकार का दावा है कि यह भारत का पहला वर्चुअल स्कूल है। अब छात्र घर बैठे ही अपनी पढ़ाई कर सकेंगे। इस ऑन लाइन सरकारी स्कूल के तहत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नौवीं में दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Fa7vMo6acAc1UND-401x559.png)
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/08/Fa7vNjTagAMht-6-500x559.png)
चार सितंबर तक कर सकते अप्लाई
आपको बताते चलें कि, स्कूल में दाखिले के इच्छुक छात्र चार सितंबर तक वेबसाइट https://dmvs.ac.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल के आठवीं पास छात्र दाखिला ले सकते हैं। इसमें 24 अगस्त तक 13 से 18 वर्ष की आयु पूरी करने वालों को दाखिला मिल सकेगा। यह दिल्ली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन से संबद्घ है। इसमें दाखिले के लिए पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। वहीं पर बता दें कि, छात्रों के दस्तावेज का सत्यापन होगा। तीसरे चरण में ऑन लाइन प्राक्टर्ड एग्जाम-ऑनलाइन काउंसलिंग की जाएगी। ऑनलाइन प्राक्टर्ड एग्जाम आवेदकों की संख्या के आधार पर होगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें