Advertisment

Delhi Flights Cancelled: दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों के लिए बड़ा अलर्ट! अगले 90 दिन कैंसिल रहेंगी इतनी फ्लाइट्स

Delhi Flights Cancelled दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से हर दिन औसतन 1,300 फ्लाइट्स का संचालन होता है। 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक रनवे अपग्रेड के कारण रोजाना 114 उड़ानें रद्द होंगी और 43 के समय में बदलाव होगा।Delhi IGI Airport handles over 1300 flights daily. Due to runway 10/28 upgrade from 15 June to 15 September 2025, 114 flights will be canceled daily and 43 rescheduled.

author-image
Ashi sharma
Delhi Flights Cancelled

Delhi Flights Cancelled

Delhi Flights Cancelled:दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI Airport) से उड़ान भरने वालें हैं तो पहले अपना स्केड्यूल चेक कर लें, ऐसा इसलिए क्योंकी अगले 3 महिने एयरपोर्ट का सबसे प्रमुख रनवे 10/28 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक बंद रहेगा। बता दें कि इस रनवे पर टेकनिकल अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा।

Advertisment

रोज इतनी प्लाट्स होंगी कैंसिल

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के इस रनवे के बंद होने पर रोजाना लगभग 114 फ्लाइट्स कैंसिल की जाएंगी। इसके साथ ही लगभग 43 फ्लाइट्स का रूट डाइवर्ट किया जाएगा।

रनवे को अपग्रेडेशन की जरूरत

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार रनवे 10/28 पर दो जरूरी टेकनिकल सुधार किए जाने हैं।

  • ILS (Instrument Landing System) को अपग्रेड किया जा रहा है ताकि प्लेन की लैंडिंग और टेकऑफ और बेहतर और सेफ तरीके से हो सके।
  • CAT-3B सिस्टम को अब रनवे के दोनों सिरों पर लगाया जाएगा। यह सिस्टम फॉग जैसी कम विजिबिलिटी की हालात में प्लेन लैंडिंग में मदद करता है।
Advertisment

यह भी पढ़ें- PAN Card Holders Alert: नहीं किया ये जरूरी काम तो लगेगा 10,000 रुपये का जुर्माना, पैन कार्ड यूजर्स तुरंत कर लें ये जांच

पैसेंजर्स को दी जाएगी जानकारी

DIAL के मुताबिक, यह बदलाव सामान्य दिनों में होने वाले 35% शेड्यूल वैरिएशन के बराबर ही है। यात्रियों को उनकी फ्लाइट से जुड़ी जानकारी पहले से दे दी जा रही है ताकि वे अच्छे से ट्रैवलिंग प्लानिंग कर सकें।

अपग्रेडेशन के बाद यात्रियों को होगा फायदा

आने वाले 90 दिनों के लिए यात्रियों को असुविधा होगा, लेकिन आने वाले समय में इस अपग्रेडेशन से उन्हें फायदा होगा। खासकर सर्दियों के मौसम में जब घना कोहरा होगा तब फ्लाइट्स पहले के मुताबिक कम कैंसिल होंगी। एयरपोर्ट मैनेजमेंट मौसम पूर्वानुमान (Weather Forecast) में एक्सपर्ट् एजेंसियों की मदद से एयरपोर्ट को फॉग-रेडि (Fog-Ready) बनाने में जुटे हुए हैं।

Advertisment

हर दिन 1300 से ज्यादा फ्लाइट्स होती हैं ऑपरेट 

दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा(IGI Airport) देश का सबसे बिजी एयरपोर्ट है, जहां रोजाना लगभग 1,300 से ज्यादा फ्लाइट्स का ऑपरेट होती हैं, जिनमें अराइवल और डिपार्चर दोनों शामिल हैं।

यह एयरपोर्ट 150 से ज्यादा डोमेस्टिक और इंटरनेशनल डेस्टिनेशन से जुड़ा हुआ है। हालांकि, 15 जून से 15 सितंबर 2025 तक रनवे 10/28 के अपग्रेडेशन कार्य के चलते हर दिन करीब 114 उड़ानें रद्द की जाएंगी और 43 फ्लाइट्स के समय में बदलाव किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Ticket Refund: फ्लाइट और ट्रेन टिकट कैंसिल करने पर कब मिलता है पूरा रिफंड? जानिए रेलवे और एयरलाइन के नियम

Advertisment
दिल्ली एयरपोर्ट उड़ानें दिल्ली फ्लाइट कैंसिल IGI एयरपोर्ट डेली फ्लाइट्स दिल्ली रनवे अपग्रेड Flight cancellation Delhi Delhi Airport runway 10/28 IGI Airport daily flights Delhi flight news runway upgrade impact flights from Delhi 1300 flights IGI
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें