Advertisment

Delhi Fire: दिल्ली के चांदनी चौक के मार्केट में भीषण आग, 40 फायर टेंडर मौजूद, हताहत की खबर नहीं

author-image
Bansal News
Delhi Fire: दिल्ली के चांदनी चौक के मार्केट में भीषण आग, 40 फायर टेंडर मौजूद, हताहत की खबर नहीं

Delhi Fire: गुरूवार देर रात दिल्ली के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग अभी तक काबू नहीं हो पाया है। बता दें कि  फिलहाल 40 फायर टेंडर आग बुझाने के काम में जुटे हुए है। वहीं भीषण आग की वजह से किसी के हताहात होने की सूचना अभी तक नहीं है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला सका है।

Advertisment

बता दें कि भीषण आग चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस बाजार की दुकानों में आग लग गई। बता दें कि आग लगने की जानकारी रात 9 बजकर 19 मिनट पर दमकल विभाग को मिली थी। जिसके बाद दमकल की कुल 32 गाड़ियां मौके पर पहुंची थी।

https://twitter.com/ANI/status/1595824010079916034?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1595824010079916034%7Ctwgr%5Ed8f876c57bede4b95b468bc7d4ed730e9d43f7d1%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fstates%2Fdelhi-ncr%2Fdelhi-chandni-chowk-fire-broke-out-in-shops-of-bhagirath-palace-market-2266815

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने ताजा रिपोर्ट देते हुए बताया कि अभी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। 40 फायर टेंडर मौके पर मौजूद हैं। लगभग 200 लोग भी यहां मौजूद हैं। आग पर सुबह तक काबू पाया जाएगा। अभी तक कोई भी हताहत नहीं हुआ है। इमारत का काफी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है जिसकी वजह से गली बंद हो गई है।

Advertisment

https://twitter.com/AHindinews/status/1595895791654432770?s=20&t=Ez4EZ4uwx-dimejnaIPxuw

बता दें कि आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। घटना की जो तस्वीर सामने आई है, वो भयावह है। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है नुकसान ज्यादा हुआ होगा। फिलहाल अभी इससे जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं अभी आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है।

chandni chowk Delhi Fire दिल्ली आग Bhagirath Palace market Chandni Chowk fire Fire in Bhagirath Palace Market चांदनी चौक चांदनी चौक आग भगीरथ पैलेस बाजार भगीरथ पैलेस बाजार में आग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें