नई दिल्ली। Delhi Fire : नए साल दिल्ली के लिए हादसों भरा दिखाई दे रहा है। एक तरफ बीते रात भूकंप झटके महसूस किए गए तो रविवार अल सुबह एक नर्सिंग होम में आग लगने से करीब दो लोगों की जलकर मौत की खबर आ रही है। जानकारी की खबर लगते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। घटना सुबह करीब 5:15 बजे की बताई जा रही है। मौके पर 4 दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। पुलिस और दमकल विभाग (Delhi Fire Department) के अधिकारियों ने पुष्टि की कि मौके से 6 लोगों को बचाया गया है। हालांकि आग लगने के कारणो का अभी पता नहीं चला है। घटना दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके की बताई जा रही है। एक नर्सिंग होम (GK-2 Nursing Home Fire) में आग लगने से कम से कम 2 लोगों की जलकर मौत हो गई। हालांकि पुलिस द्वारा घटना स्थल का मुआयना किया जा रहा है। राजस्थान के हनुमानगढ़ में बीती रात भीषण सड़क हादसा हो गया। कार और ट्रक की टक्कर में 5 लोगों की मौत हो गई। हादसा पल्लू के बिसरासर में हुआ। सूचना मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदने वाले मध्यम वर्ग के लिए किया ऐलान: रजिस्ट्री शुल्क को लेकर लिया फैसला, पढ़ें पूरी खबर
CG Property Registry: छत्तीसगढ़ सरकार ने संपत्ति खरीदने वाले मध्यम वर्ग के लोगों के लिए महत्वपूर्ण राहत का ऐलान किया...