Advertisment

Delhi Fire Today : गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग,सात लोगों की मौत

Delhi Fire Today : गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग,सात लोगों की मौत Delhi Fire Today: A massive fire broke out in the slums of Gokulpuri area, seven people died sm

author-image
Bansal News
Delhi Fire Today : गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में लगी भीषण आग,सात लोगों की मौत

नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके की झुग्गियों में शुक्रवार देर रात लगी आग से सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गोकुलपुरी गांव के पिलर संख्या 12 के पास आग लगने की सूचना देर रात एक बजकर तीन मिनट पर मिली। उन्होंने बताया कि इसके बाद आग बुझाने के लिए दमकल की 13 गाड़ियों को रवाना किया गया। अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से सात शव मिले हैं।

Advertisment

30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई

करीब 60 झुग्गियां क्षतिग्रस्त हुई हैं और 30 झुग्गियां पूरी तरह से जल गई हैं। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (उत्तर पूर्व) देवेश कुमार महला ने बताया कि आग लगने की सूचना देर रात करीब एक बजे मिली जिसके बाद पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शनिवार तड़के करीब चार बजे आग पर काबू पाया जा सका। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सुबह यह दुःखद समाचार मिला। मैं स्वयं वहां जाकर पीड़ितों से मुलाकात करूंगा।’’

Advertisment
चैनल से जुड़ें