/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/fire-news-1.jpg)
नई दिल्ली। दिल्ली के सुभाष नगर इलाके में एक बहुमंजिला पार्किंग स्थल में आग लग जाने पर सोमवार को सुबह 21 कार जलकर खाक हो गईं। दमकल सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आग लगने की सटीक वजह का पता नहीं चल सका है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एक व्यक्ति का जिक्र किया, जिसे सीसीटीवी फुटेज में पार्किंग स्थल पर संदिग्ध स्थिति में देखा जा सकता है।
अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा, ‘‘घटना की सटीक वजह का पता लगाने के लिए कई दलों का गठन किया गया है। जांच जारी है।’’ दमकल अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह करीब चार बजे मिली और मौके पर छह दमकल वाहन भेजे गये। दमकल सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आग पर सुबह छह बजकर करीब 10 मिनट तक काबू पा लिया गया और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें