नई दिल्ली। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में शुक्रवार तड़के एक गोदाम में आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी तक घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। दिल्ली दमकल सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि तड़के तीन बजकर 51 मिनट पर फोन पर ओखला फेज-2 की संजय कॉलोनी में आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 18 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि भवन के भू-गृह, भूतल और प्रथम तल पर रूई, धागे और कपड़ों की कतरन थी। उन्होंने बताया कि आग बुझाने की कोशिश जारी है और आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
दिल्ली: हरकेश नगर में आज सुबह 3:45 बजे एक कपड़े के गोदाम में आग लग गई, दमकल विभाग आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहा है। pic.twitter.com/ejjZjY6mOF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 8, 2021