नई दिल्ली। Delhi Fire Incident दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल और मक्कड़ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल में शुक्रवार सुबह आग लगने की दो घटनाएं सामने आईं। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि दोनों घटनाओं में फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारियों के मुताबिक, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर स्थित मक्कड़ मल्टीस्पेशिलिटी अस्पताल की छत पर सुबह करीब 8.10 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल विभाग की चार गाड़ियों को फौरन मौके पर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया।
सफदरजंग अस्पताल में आज एक इन्वर्टर में आग लग गई थी। आग पर अब काबू पा लिया गया है: दिल्ली अग्निशमन विभाग
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2022
दिल्ली के अग्निशमन विभाग के अनुसार, सफदरजंग अस्पताल में सुबह 8.45 बजे आग लगने की सूचना मिली। अधिकारियों के मुताबिक, अस्पताल की एक इमारत की दूसरी मंजिल पर लिफ्ट के स्टेबलाइजर में आग लग गई थी। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही दमकल की सात से आठ गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया और थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
पढ़ें ये खबरें-
Delhi Weather Update: फिर बदला मौसम का गर्म मिजाज, आज हल्की बारिश होने की संभावना…