Advertisment

Delhi Fire Incident: भीषण आग से दहल उठी गाजीपुर लैंडफिल साइट, पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं

देशभर की तमाम तेज खबरों में देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है।

author-image
Bansal News
Delhi Fire Incident: भीषण आग से दहल उठी गाजीपुर लैंडफिल साइट, पूरा इलाका हुआ धुआं-धुआं

Delhi Fire Incident: देशभर की तमाम तेज खबरों में देश की राजधानी दिल्ली के पूर्वी क्षेत्र के गाजीपुर में स्थित लैंडफिल साइट में भीषण आग लगने की घटना सामने आई है जहां आग इतनी तेज थी कि, पूरा इलाका धुएं से भर गया।

Advertisment

आग के कारणों का खुलासा नहीं

आपको बताते चले कि, आग लगने की घटना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची। इसके अलावा इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए निगम की जेसीबी मशीन की भी सहायता ली जा रही है। क्षेत्र में फैले धुएं से आसपास के लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।

कोलकाता मे बायोमेडिकल लैब में लगी आग

देश की सबसे पुरानी बायोमेडिकल प्रयोगशालाओं में से एक कोलकाता स्थित भारतीय रासायनिक जीवविज्ञान संस्थान (आईआईसीबी) में सोमवार को भीषण आग लग गई। यहां दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और उसपर काबू पा लिया गया है। शहर के दक्षिणी भाग में यादवपुर विश्वविद्यालय के पास स्थित वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की एक शाखा, आईआईसीबी में आग बुझाने के लिए दमकल की कुल 12 गाड़ियों को भेजा गया था।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि शहर के यादवपुर इलाके के दक्षिणी हिस्से में आईआईसीबी की एक प्रयोगशाला में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे आग लग गई। अधिकारी ने कहा कि आग के कारणों की जांच की जाएगी। आईआईसीबी की स्थापना 1935 में जैव चिकित्सा अनुसंधान के लिए भारत में पहले गैर-आधिकारिक केंद्र के रूप में हुई थी और 1956 में इसे सीएसआईआर के तहत शामिल किया गया था। भाषा सुरभि दिलीपदिलीप

Advertisment
चैनल से जुड़ें