Delhi Fire News: दिल्ली के विवेक विहार में शनिवार दे रात एक बेबी केयर सेंटर (Delhi Fire News) में आग लगने से 7 बच्चों की मौत हो गई। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, जिसके तुरंत बाद ही मौके पर दमकल विभाग की 9 गाड़ियां भेजी गई।
पुलिस और दमकल विभाग (Delhi Fire News) ने मिलकर 12 बच्चों बाहर निकाला था, जिसमें से 7 बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, 5 बच्चों का इलाज किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पांच बच्चे हॉस्पिटल में ही भर्ती है। उनको ईस्ट एडवांस्ड केयर हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है।
इस घटना पर दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire News) (डीएफएस) के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि विवेक विहार में आईआईटी, ब्लॉक बी के पास एक शिशु देखभाल केंद्र से आग लगने की सूचना मिली थी, जिसकी गंभीरता को समझते हुए कुल 9 दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं थी।
इलाज के दौरान 7 बच्चों ने तोड़ा दम
दिल्ली के बेबी केयर सेंटर (Delhi Fire News) में कुल 12 बच्चे भर्ती थे, जिसमें से 7 बच्चों की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 5 बच्चे अभी हॉस्पिटल में भर्ती है जबकि एक बच्चा वेंटीलेटर पर है। मीडिया से बात करते हुए अधिकारियों ने बताया कि बिल्डिंग से 12 नवजात बच्चों को रेस्क्यू किया गया।
वहीं, इस हादसे के बाद डीसीपी शाहदरा ने कहा कि हॉस्पिटल के मालिक नवीन किची, जो भरोन एन्क्लेव, पश्चिम विहार में रहते हैं उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनपर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
सिर्फ 120 गज में बना था बेबी केयर सेंटर
दमकल विभाग के मुताबिक, बेबी केयर सेंटर (Delhi Fire News) की बिल्डिंग सिर्फ 120 गज में बनी हुई थी। वहीं, पहले फ्लोर से 12 बच्चों को निकाला गया था, जिसमें से 7 बच्चों ने हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया, जबकि पांच बच्चे अभी भर्ती हैं। वहीं, एक मासूम को ICU में रखा गया था उसने आज सुबह दम तोड़ दिया। हालांकि आग किन कारणों से लगी है इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें- राजकोट के गेमिंग जोन में आग से 28 की मौत: 10 लोगों को रेस्क्यू किया, झुलसने से शवों की नहीं हो सकी शिनाख्त
ये भी पढ़ें- CG Factory Blast: बेमेतरा बारूद फैक्ट्री ब्लास्ट में बड़ा अपडेट; हादसे की मजिस्ट्रियल होगी जांच, रेस्क्यू जारी