Advertisment

Delhi Files Teaser Release:दिल्ली फाइल्स का टीज़र हुआ आउट मिथुन चक्रवर्ती करेंगें एक और नरसंहार बयां, जानिए कब होगी रिलीज़

Delhi files teaser release:दिल्ली फाइल्स बंगाल त्रासदी पर बेस्ड है जिसमे दिल्ली के घटनाक्रमों का बंगाल पर प्रभाव दिखाया गया है।

author-image
Bansal news
Delhi Files Teaser Release:दिल्ली फाइल्स का टीज़र हुआ आउट मिथुन चक्रवर्ती करेंगें एक और नरसंहार बयां, जानिए कब होगी रिलीज़

Delhi files Teaser release: विवेक अग्निहोत्री अपने कंट्रोवर्सिअल फिल्म मेकर के रूप में जाने जाते हैं। अकसर वो बहुत सेंसटिव मुद्दों पर फिल्मे बनातें है , जिसमें काफी क्रिटिक्स भी मिलते हैं। दूसरी ओर उन्हें काफी समर्थन भी मिलता है। कश्मीर फाइल और द वैक्सीन वॉर जैसे फिल्मो काफी चर्चा में रहीं  कश्मीर फाइल्स में उन्होंने कश्मीरी पंडितो के नरसंहार को कहानी के रूप में दिखाया था जो काफी विवादित भी रही थी और इस पर बैन लगाने तक की मांग की गई थी ।

Advertisment

एक बार फिर मोस्ट कंट्रोवर्सिअल फिल्म मेकर विवेक अग्निहोत्री दर्शको के बीच एक और विवादित फिल्म लेकर आ रहें है जिसका नाम है दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर जिसमे मिथुन चक्रवर्ती बंगाल में हुए नरसंहार की कहानी बयां करते नज़र आएंगे साथ ही मुख्य किरदार में अनुपम खैर और दर्शन कुमार होंगें।

टीज़र हुआ ऑउट

दिल्ली फाइल्स मच अवेटेड फिल्म है जिसका फैंस काफी समय से इंतज़ार कर रहे थे। अब इसका टीज़र रिलीज़ (Delhi files Teaser release) हो चुका है जिससे ऑडियंस में इसको लेकर काफी ज्यादा हाइप क्रिएट हो गया है।

इस टीज़र में मिथुन चक्रवर्ती एक बूढ़े के रोल में नज़र आ रहे है ,जो क़ि काफी परेशान है और लगातार संबिधान की प्रस्तावना को दोहरा रहा है । दीवार में एक तस्वीर दिखाई दे रही है जिसमे महिला ने तिरंगे झंडे को सीने से लगाया हुआ और बगल वाली दीवार में एक लड़का दिखाई दे रहा है जो सोशल मीडिया की दुनिया में कैद है।

Advertisment

ये भी पढ़े स्टार किड्स को मिलती है प्रिवलेज BMW से करते है स्ट्रगल इंटरव्यू में बोले शाहिद कपूर

दिल्ली फाइल्स बंगाल त्रासदी पर बेस्ड है जिसमे दिल्ली के घटनाक्रमों का बंगाल पर प्रभाव दिखाया गया है। ये हमारे इतिहास से जुड़ा हुआ हिस्सा है जिसे काफी कम लोग जानते है ये फिल्म एक और नरसंहार को को कहानी के रूप में बयां करेगी। स्वतंत्रता के पहले याने बंगाल विभाजन और स्वतंत्रता के बाद बंगाल में कई नसंहार हुए और इसे पर ये फिल्म आधारित होगी।

कब होगी रिलीज़

आपको बता दें कि दिल्ली फाइल्स द बंगाल चैप्टर 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है जो की वास्तविक घटना पर आधारित है।

Advertisment

दिल्ली फाइल्स की कास्टिंग

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द दिल्ली फाइल्स में मिथुन चक्रवर्ती के साथ ही अनुपम खेर और दर्शन कुमार मुख्य किरदारों में हैं इस फिल्म को विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट किया है और इसके प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल और पल्लवी जोशी है।

देशभक्ति वाली फिल्मे करना क्यों पसंद करते है अक्षय कुमार
publive-image

अक्षय कुमार ने कहा क़ि में ऐसे रोल्स को चुनता हूँ जो कि बच्चो के किताबो में होना चाहिए उन्होंने इतिहास की किताब को लेकर शिकायत करते कहा ऐसे कई लोग है, जो गुमनाम है और स्कूल की किताबों में नहीं है बच्चो को उनके बारे में पता होना चाहिए
हमने अकबर और ओरंगजेब के बारे में पढ़ा है लेकिन हम, हमारे हीरो के बारे में नहीं जानते। पूरी खबर पढ़े... 

teaser delhifiles vivekagnihotri
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें