दिल्ली university के अधीन अशोक विहार स्थित Laxmi bai College की प्राचार्य डॉ. प्रत्यूष वत्सला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह कॉलेज की कक्षाओं की दीवारों पर गोबर का लेप लगाती नजर आ रही हैं. वीडियो को लेकर जहां कुछ लोग सवाल उठा रहे हैं
वहीं प्राचार्य ने कहा कि यह कार्य एक faculty member द्वारा शुरू की गई Research Project का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक भारतीय तकनीकों का उपयोग कर तापीय तनाव को नियंत्रित करना है.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की “मैंने स्वयं एक पोर्टा केबिन की दीवार पर गोबर का लेप किया, क्योंकि मिट्टी और गोबर जैसे प्राकृतिक तत्वों को छूने से कोई नुकसान नहीं होता,… कुछ लोग अधूरी जानकारी के आधार पर गलत धारणाएं बना रहे हैं.”https://dk3y8l9cftpw0.cloudfront.net/PRD_BansalNews/website-reeL_Delhi-University.mp4