Delhi Excise Policy: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ तीसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। यह पहली बार है जब ईडी ने मामले में अपनी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम लिया है। इससे पहले आबकारी नीति मामले की जांच कर रही सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में सिसोदिया का नाम लिया था। ईडी ने आरोप लगाया है कि पूरे आबकारी नीति मामले के पीछे सिसोदिया मास्टरमाइंड थे और उन्होंने जानबूझकर वित्तीय रिश्वत उत्पन्न करने के लिए नीति को सह-अभियुक्तों को लीक कर दिया था। सिसोदिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
यह भी पढ़ें… The Kerala Story Controversy: मदास हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, फिल्म को मिली हरी झंडी
पहले भी दायर किया गया आरोप पत्र
सीबीआई ने इससे पहले नवंबर-2022 में आरोप पत्र दाखिल किया था, जिसमें सिसोदिया का नाम शामिल नहीं किया था। उस आरोप पत्र में आप नेता व पार्टी को कम्युनिकेशन इंचार्ज विजय नायर, शराब कारोबारी समीर महेंद्रू और अभिषेक बोइनपल्ली समेत सात लोगों को आरोपित बनाया गया था।
ये भी पढ़ें:
MP News: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने Congress अध्यक्ष खड़गे को क्यों बताया खड़ाऊ अध्यक्ष
Akashavani Big News: अब एआईआर नहीं आकाशवाणी होगा नाम, तत्काल प्रभाव से आदेश लागू