Advertisment

Delhi Electricity Crisis: ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन का बड़ा बयान, बोले- एनटीपीसी ने शहर की बिजली आपूर्ति की आधी

Delhi Electricity Crisis: ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन का बड़ा बयान, बोले- एनटीपीसी ने शहर की बिजली आपूर्ति की आधी Delhi Electricity Crisis: Energy Minister Satyendar Jain's big statement, said - NTPC half of the city's electricity supply

author-image
Bansal News
Delhi Electricity Crisis: ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन का बड़ा बयान, बोले- एनटीपीसी ने शहर की बिजली आपूर्ति की आधी

नई दिल्ली। दिल्ली के ऊर्जा मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सोमवार को कहा कि एनटीपीसी ने शहर को दी जाने वाली चार हजार मेगावाट बिजली की आपूर्ति को आधा कर दिया है, जिसके बाद दिल्ली सरकार महंगी गैस आधारित बिजली के साथ-साथ उच्च बाजार दर पर इसे खरीदने पर निर्भर है।

Advertisment

ऊर्जा मंत्री ने दावा किया कि नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के अधिकतर संयंत्र 55 प्रतिशत क्षमता के साथ काम कर रहे हैं क्योंकि उनके पास केवल एक-दो दिन का कोयला भंडार शेष है। उन्होंने संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली अधिकतर बिजली एनटीपीसी से खरीदती है, लेकिन इसकी आपूर्ति आधी कर दी गई है।

जैन ने कहा,‘‘ एनटीपीसी हमें 4000 मेगावाट बिजली देती है,लेकिन इसने वर्तमान में यह मात्रा आधी कर दी है। इसके कारण हमें गैस के जरिए बिजली उत्पादन करना पड़ रहा है, जिसकी कीमत 17.25 रुपये प्रति यूनिट है।’’ दिल्ली में गैस आधारित तीन संयंत्र हैं, जिनकी कुल क्षमता 1900 मेगावाट है। ऊर्जा मंत्री ने कहा,‘‘ केन्द्र ने सस्ती गैस का कोटा समाप्त कर दिया है। हमें इसे खरीदना पड़ रहा है और इसके उत्पादन की लागत 17.50 रुपये है।

इसके अलावा संकट के कारण हमें बिजली उच्च दरों पर 20 रुपये प्रति यूनिट के हिसाब से खरीदनी पड़ रही है। ’’ जैन ने कहा कि केन्द्र को खारिज करने की जगह कोयला संकट की बात स्वीकार करनी चाहिए। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को पत्र लिख चुके हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब भी बिजली कटौती का सामना कर रहा है।

Advertisment
Delhi CM Arvind Kejriwal power crisis india power crisis power crisis in india coal shortage coal shortage in india delhi cm on power crisis Delhi Deputy CM Manish Sisodia Delhi Power Crisis manish sisodia latest press conference manish sisodia on coal crisis manish sisodia on power crisis Minister RK Singh power crisis in delhi power crisis in north india power crisis news Union Power Minister
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें