Delhi Election Result Reaction Live Update: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। आज (8 फरवरी) चुनाव परिणाम की घोषणा से यह तय हो जाएगा कि आम आदमी पार्टी (AAP) चौथी बार सत्ता में आएगी या फिर 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की जीत होगी।
12:21 AM
अगला विधानसभा चुनाव फिर पटपड़गंज से लडूंगा: ओझा
पटपड़गंज सीट से आप उम्मीदवार अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार करते हुए कहा, “यह मेरी व्यक्तिगत हार है। मैं लोगों से नहीं जुड़ सका। मैं लोगों से मिलूंगा और अगला चुनाव यहीं से लड़ूंगा।”
#WATCH | AAP candidate from Patparganj seat Avadh Ojha concedes his defeat, says, "It's my personal defeat. I couldn't connect to people… I'll meet the people and will contest the next election from here." pic.twitter.com/6UbhMljzPS
— ANI (@ANI) February 8, 2025
11:29 AM
‘दिल्ली ने नुकसान पहुंचाने वालों का नुकसान किया’
#WATCH | On #DelhiElectionResults trends, Congress candidate from Kalkaji seat, Alka Lamba says, "Delhi will not forgive the culprits of Delhi… I don't who is at advantageous position and who is facing the loss; those who damaged Delhi – it's their loss…" pic.twitter.com/9hesllRFaw
— ANI (@ANI) February 8, 2025
दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों पर कांग्रेस की बड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। अलका लांबा ने कहा कि- दिल्ली ने नुकसान पहुंचाने वालों का नुकसान किया है। दिल्ली के जो गुनहगार हैं, उन्हें दिल्ली मांफ नहीं करेगी।
11:19 AM
‘केजरीवाल वापस तिहाड़ जेल जाएंगे’
दिल्ली चुनाव के नतीजे पर बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल वापस तिहाड़ जेल जाएंगे।
10: 22 AM
वनवास खत्म, जश्न शुरू..!
दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर जीत का जश्न शुरू
#DelhiElectionResults | BJP supporters celebrate as the party surges ahead of AAP with lead in 42/70 assembly constituencies pic.twitter.com/1AIEJf5yXZ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
10:18 AM
मैंने तो पहले ही कहा था- सिंधिया
दिल्ली चुनाव के शुरूआती रूझानों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि- मैंने कल रात में दिल्ली में कहा था कि, 12 घंटे का इंतजार है। स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है।
#WATCH | Gwalior, Madhya Pradesh | On #DelhiElections2025 results, Union Minister Jyotiraditya M Scindia says, "… Under the leadership of PM Narendra Modi, BJP will form a government in Delhi…" pic.twitter.com/2PoHrMXrnT
— ANI (@ANI) February 8, 2025
09: 50 AM
और लड़ो आपस में: उमर अब्दुल्ला
चुनावी रुझानों पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस और आप पर तंज करते हुए सोशल मीडिया पर एक मीम शेयर किया है। जिसमें एक साधु कहते हैं- खूब लड़ो आपस में, समाप्त कर दो एक-दूसरे को। इसके कैप्शन में लिखा- ‘और लड़ो आपस में’।
Aur lado aapas mein!!! https://t.co/f3wbM1DYxk pic.twitter.com/8Yu9WK4k0c
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) February 8, 2025
शुरुआती रुझान हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं: वीरेंद्र सचदेवा
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘शुरुआती रुझान हमारी उम्मीद के मुताबिक हैं, लेकिन हम नतीजों का इंतजार करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व सीएम चेहरे का फैसला करेगा। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है।
#WATCH | Delhi BJP president Virendraa Sachdeva says, "Early trends are as per our expectation but we will wait for the results. Our party workers have worked hard. This victory will be the victory of our top leadership. We have contested the election based on the issues of Delhi… https://t.co/IBA1MgwHtJ pic.twitter.com/LjsT9t7s5u
— ANI (@ANI) February 8, 2025
‘केजरीवाल के वादे झूठे हैं’
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में बढ़त हासिल करने पर बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने कहा- ‘आज आप के पिछड़ने का कारण केजरीवाल के झूठे वादे हैं। उन्होंने कुछ नहीं किया। वह अब दिल्ली में भी बेनकाब हो गए हैं। हमेशा से ही केजरीवाल ने झूठ बोला है।
#WATCH | On gaining a lead in Kalkaji assembly constituency, BJP candidate Ramesh Bidhuri says, "The reason why AAP is trailing today is Kejriwal's false promises…He didn't do anything. He has been exposed in Delhi also now." pic.twitter.com/hpVZQxzJIA
— ANI (@ANI) February 8, 2025
खबर अपडेट हो रही है…