/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/New-Project-2025-02-08T170529.329.webp)
Delhi Election 2025 BJP Promises:अब दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन गई है। ऐसे में लोगों को बड़े फायदे होने वाले हैं। बीजेपी की सरकार बनने के बाद दिल्ली की जनता को कई फायदे मिलने वाले हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के खाते में 2500 रुपये पहुंचाने का वादा किया था। इसके अलावा दिल्ली में बीजेपी सरकार आने को लेकर ऐसे कई और वादे किए थे।
8 मार्च तक गरीब महिलाओं के खाते में 2500 रुपये
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी प्रचार के दौरान कई वादे किए थे। पीएम मोदी ने 2 फरवरी को दिल्ली के आर के पुरम रैली को संबोधित किया था। इस रैली में पीएम मोदी ने कहा था कि 8 फरवरी को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इसलिए 8 मार्च तक दिल्ली की बहनों के खातों में 2,500 रुपये पहुंचना शुरू हो जाएगा।
‘सस्ती गैस और नल में शुद्ध पानी’
आरके पुरम रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दिल्ली की महिलाओं को सस्ते सिलेंडर देने का वादा भी किया था। पीएम मोदी ने कहा था कि बहनों को सस्ता सिलेंडर भी मिलेगा और पाइप से गैस पहुंचाने का काम भी तेजी से किया जाएगा। दिल्ली की बहनों के घर में बीजेपी सरकार नल से शुद्ध जल भी पहुंचाएगी और ये मोदी की गारंटी है।
‘बीजेपी सरकार आने के बाद जनता को मिलेंगे ये फायदे’
बीजेपी ने दिल्ली में चुनाव से पहले कई वादे किए थे। आइये जानते हैं दिल्ली में बीजेपी सरकार आने के बाद किसे क्या फायदा मिलेगा।
- गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।
- गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर दिया जाएगा। वहीं होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा।
- दिल्ली की बहनों के घरों में नल से शुद्ध जल पहुंचेगा।
- प्रेगनेंट महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
- दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का फायदा मिलेगा।
- बीजेपी ने ऐलान किया था कि 5 लाख रुपये तक इलाज आयुष्मान योजना और बाकी 5 लाख रुपये दिल्ली में बीजेपी की सरकार देगी।
- ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया था।
- अब दिल्ली की 1700 से ज्यादा अनऑथराइज्ड कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा।
- गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा।
- दिल्ली में कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद दी जाएगी।
- एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की मदद मिलेगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें