Delhi Assembly Election 2025 Politics: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। राजधानी में विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़े आरोप लगाए थे। सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर AAP के 7 विधायकों को फोन कर उन्हें 15 करोड़ रुपये का ऑफर देने का आरोप लगाया था। इस आरोप को लेकर बीजेपी ने संजय सिंह को बीजेपी से माफी मांगने ने के लिए कहा। साथ ही कानूनी नोटिस की चेतावनी भी दी थी। इसके बाद 7 फरवरी को अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर ACB की टीम पहुंच गई है।
ABC से केजरीवाल और संजय सिंह के आरोपों की जांच की मांग
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने 7 फरवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो यानी भ्रष्टाचार विरोधी ब्यूरो से अरविंद केजरीवाल के आरोपों की जांच करने की सिफारिश की। इसके बाद एसीबी की टीम अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह के घर पहुंच गई है।
दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर आरोप लगाया था कि वह दिल्ली में वोटों की गिनती से पहले ‘आप’ के विधायकों को भगवा पार्टी में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये का ऑफर दे रही है। केजरीवाल और संजय सिंह के इस आरोप की शिकायत भाजपा ने की थी। इसके बाद अब एबीसी ने इस आरोप की जांच की कमान संभाली है।
एसीबी की टीम के साथ कोऑपरेट नहीं कर रहे केजरीवाल
खबर आ रही है कि अरविंद केजरीवाल के घर एसीबी की टीम पहुंच चुकी है। लेकिन केजरीवाल टीम के साथ कोऑपरेट करते नजर नहीं आ रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने एसीबी की टीम को घर के अंदर आने से रोक दिया है। बताया जा रहा है एसीबी के साथ पूछताछ में कोजरीवाल कोऑपरेट नहीं कर रहे हैं।
‘भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें’
बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा- संजय सिंह अपना आरोप वापस लेकर भाजपा से माफी मांगे या कानूनी नोटिस के लिए तैयार रहें। संजय सिंह ध्यान रखें कि विधायकों को पैसे के ऐसे ही झूठे ऑफर के आरोपों में उनकी मुख्यमंत्री सुश्री आतिशी मार्लेना जमानत पर हैं। संजय सिंह का भाजपा द्वारा ‘आप’ के विधायक प्रत्याशियों को लोभ प्रलोभन का आरोप उनकी हताशा का परिणाम है।
AAP के 7 विधायकों को बीजेपी से आए फोन
संजय सिंह ने कहा था कि ‘सात विधायकों (AAP के) को भाजपा से फोन आए हैं, जिन्होंने उन्हें आम आदमी पार्टी छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के लिए 15 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है… हमने विधायकों से ऐसी ऑडियो कॉल रिकॉर्ड करने और इसके बारे में शिकायत करने के लिए कहा है। यदि कोई उनसे मिले तो छुपे कैमरे से उसका वीडियो बना ले… बीजेपी ने वोटों की गिनती से पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है और देश के बाकी हिस्सों की तरह दिल्ली में भी बीजेपी ने पार्टियां तोड़ने की राजनीति शुरू कर दी है।’
‘दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही’
जब मीडिया ने संजय सिंह से पूछा कि क्या ये दावा एग्जिट पोल के कारण AAP के डर को दिखाता है। तो उन्होंने कहा कि इन एग्जिट पोल पर भरोसा न करें। दिल्ली में आम आदमी पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही है। साथ ही सांसद संजय सिंह ने ये भी कहा कि अब ये खुलकर सामने आ गया है कि कांग्रेस ने हमारे लिए किस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया है।
ECI मृत समान- संजय सिंह
सांसद संजय सिंह ने कहा कि ECI मृत समान है। उन्हें दिल्ली चुनाव के अंदर हुए उल्लंघन नहीं दिख रहे। दिल्ली में पैसे बांटे गए, मतदाताओं को कंबल बांटे गए। गलती करने वाले किसी के भी खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। संजय सिंह ने ये भी कहा कि मिल्कीपुर में बीजेपी नेता ने दावा किया कि उन्होंने 6 वोट डाले हैं।
70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में हुई वोटिंग
दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को एक चरण में वोटिंग हुई थी। इलेक्शन कमिशन के अनुसार, दिल्ली में 60 प्रतिशत से ज्यादा वोटिंग हुई। इस चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें- Uddhav Thackeray Big Setback: ठाकरे गुट को लग सकता है बड़ा झटका, 6 सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी