/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Navendu-PSD-1-5-2.jpg)
नई दिल्ली। देश की राजधानी में जहां पर नगर निगम के चुनाव होने वाले है वहीं पर आज 2 दिसंबर की शाम से रविवार की शाम तक शहर में सूखा दिवस (Dry Day) मनाया जा रहा है जिस दौरान शराबियों को बड़ा झटका लग सकता है। जी हां इस दौरान शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। वहीं, बुधवार को भी दिल्ली में शराब नहीं मिल सकेगी।
आबकारी विभाग ने जारी की अधिसूचना
आपको बताते चलें कि, अधिसूचना के मुताबिक, चार और सात दिसंबर को शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाएगा। ड्राई डे के चलते सरकारी दुकानों, क्लबों, बार आदि में शराब नहीं मिलेगी।प्रतिबंध के दौरान शादी समारोह, बैंक्वेट हाल या किसी भी प्रकार के आयोजन में शराब पीने-पिलाने की इजाजत नहीं होगी। इन मामलों में शराब पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है।साथ ही सात दिसंबर 2022 (बुधवार) को भी 24 घंटे के लिए शुष्क दिवस मनाया जाएगा। इस दिन भी शराब की पूर्ण तरह से बंदी रहेगी। यह बंदी छह दिसंबर की रात 12 बजे से लागू होगी जो सात दिसंबर रात 12 बजे तक जारी रहेगी।
4 दिसंबर को होने है मतदान
आपको बताते चलें कि, 4 दिसंबर को नगर निगम के 250 वार्ड के चुनाव के लिए मतदान किया जाएगा। जिस दौरान आबकारी आयुक्त ने बुधवार को एक अधिसूचना में कहा कि दिल्ली आबकारी नियम, 2010 के प्रविधानों के अनुसार यह आदेश दिया जाता है कि दो दिसंबर से चार दिसंबर तथा सात दिसंबर को शुष्क दिवस के तौर पर मनाया जाएगा।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें