Delhi Double Murder Case: इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी दिल्ली से सामने आ रही है जहां पर दिनदहाड़े हत्यारों ने घर में घुसकर सास और बहु की हत्या कर दी। इतना ही नहीं घर में चोरी की वारदात को अंजाम देकर भी फरार हो गए।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि, यह डबल मर्डर का मामला दिल्ली के शाहदरा इलाके से सामने आया है जहां पर घर में बहु डॉली रॉय और उनकी सास विमला देवी अकेले थीं। जहां पर आज दिनदहाड़े हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि, आज सुबह जब वे वापस आए तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। जिसके बाद जब दूसरी चाबी से दरवाजा खोला तो घर मे माँ और दादी की खून से लतपथ लाश पड़ी थी। घर से जेवेलरी और कैश भी गायब है।
दिल्ली के वेलकम थाने के अंतर्गत सुभाष पार्क क्षेत्र में आज सुबह एक 70 वर्षीय महिला और उसकी 45 वर्षीय बहू की उनके घर पर हत्या कर दी गई। जांच जारी है: पुलिस pic.twitter.com/frOtluPHr7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 16, 2022
मामले में जांच हुई तेज
आपको बताते चलें कि, इस हत्या के मामले में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है जहां पर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है, जिससे हत्यारों के बारे में कुछ सुराग मिल सके। वहीं पर इस घटना के हत्यारों का अंदेशा किसी करीबी से लगाया जा रहा है जो जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।