Advertisment

दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट की कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत

दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट की कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत Delhi-Doha Indigo flight made emergency landing in Karachi, passenger died sm

author-image
Bansal News
दिल्ली-दोहा इंडिगो फ्लाइट की कराची में करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से दोहा जा रहे इंडिगो के एक विमान को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उसका मार्ग परिवर्तन कर कराची की ओर मोड़ दिया गया। एयरलाइन ने सोमवार को यह जानकारी दी।एक बयान के अनुसार, चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण उड़ान 6ई-1736 का मार्ग परिवर्तन किया गया है, लेकिन ‘‘दुर्भाग्य से विमान के वहां पहुंचने पर यात्री को एयरपोर्ट मेडिकल टीम द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।’’

Advertisment

विमान दिल्ली से कतर के दोहा जा रहा था और उसे पाकिस्तान के कराची ले जाया गया।एयरलाइन ने कहा कि वह संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर विमान के अन्य यात्रियों को स्थानांतरित करने की व्यवस्था कर रही है।इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘हम इस खबर से बहुत दुखी हैं और हमारी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं व्यक्ति के परिवार और प्रियजनों के साथ हैं।’’

flight Indigo इंडिगो फ्लाइट इमरजेंसी लैडिंग emergency landing karachi Divert कराची indio airline medical emergency landing passenger death इंडियो एय़रलाइन डायवर्ट मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग यात्री की मौत"
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें