/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-dirty-baba-chaitanyananda-arrest-sexual-harassment-agra-hinid-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- दिल्ली पुलिस ने डर्टी बाबा चैतन्यानंद को आगरा से दबोचा
- वसंतकुंज संस्थान की 17 छात्राओं से यौन शोषण का आरोप
- आरोपी बाबा पर करोड़ों की जमीन हड़पने का भी केस
रिपोर्ट- कृष्णा त्यागी, आगरा
Baba Chaitanyananda Arrest: दिल्ली के वसंतकुंज (Vasant Kunj) स्थित श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च (Shri Sharda Institute of Indian Management Research) में 17 छात्राओं से छेड़छाड़ और यौन शोषण (Sexual Harassment Case in Delhi) के गंभीर आरोपों में फरार चल रहा आरोपी स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी (Dirty Baba Chaitanyanand Arrested) को दिल्ली पुलिस ने आगरा (Agra) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी बाबा को ताजगंज इलाके के होटल द फर्स्ट गोयल हॉटिलियर्स (The First Goyal Hoteliers Agra) से रविवार तड़के 3:30 बजे दबोचा।
[caption id="attachment_903920" align="alignnone" width="1069"]
इसी होटल में रुका था डर्टी बाबा चैतन्यानंद उर्फ पार्थ सारथी[/caption]
होटल में छिपा बैठा था आरोपी बाबा
सूत्रों के मुताबिक, चैतन्यानंद सरस्वती (Swami Chaitanyanand Saraswati) लंबे समय से आगरा में छिपकर रह रहा था। शनिवार शाम को वह होटल में चेक-इन करने आया और रात में रेस्टोरेंट से खाना भी मंगाया। होटल के रजिस्टर में उसने अपना नाम “स्वामी पार्थ सारथी” लिखा था। देर रात दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच (Delhi Police Crime Branch) की टीम होटल पहुंची और कमरा नंबर 101 में आरोपी से करीब 15 मिनट तक पूछताछ करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया।
[caption id="attachment_903924" align="alignnone" width="1025"]
पार्थ सारथी के नाम से रह रहा था डर्ट बाबा[/caption]
छात्राओं के संग छेड़छाड़ और अश्लील हरकतों के आरोप
दिल्ली के वसंतकुंज स्थित मैनेजमेंट संस्थान में पीजी डिप्लोमा (PG Diploma) कर रहीं छात्राओं ने आरोप लगाया था कि आरोपी बाबा छात्राओं को अश्लील मैसेज भेजता, उन्हें स्वीट गर्ल कहकर बुलाता और अपने ऑफिस में बुलाकर परेशान करता था। कई छात्राओं ने बताया कि वह उन्हें गलत तरीके से छूने की कोशिश करता था और विरोध करने पर दबाव डालता था।
2016 में एक छात्रा ने एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा था कि उसने संस्थान में आठ महीने गुजारे, लेकिन यह उसकी जिंदगी का सबसे खराब दौर था। छात्रा के अनुसार, बाबा ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया, हॉस्टल में अकेले रहने पर मजबूर किया और रात में कॉल करके परेशान करता था।
करोड़ों की जमीन हड़पने का भी आरोप
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/delhi-dirty-baba-chaitanyananda-arrest-sexual-harassment-agra-hinid-news-zxc-300x189.webp)
सिर्फ छात्राओं से छेड़छाड़ ही नहीं, बल्कि चैतन्यानंद पर करोड़ों की जमीन ट्रस्ट के नाम पर हड़पने (Land Grab Case) के भी आरोप हैं। इसी वजह से दिल्ली पुलिस ने उसके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (Lookout Circular) जारी किया था और यूपी, हरियाणा व दिल्ली में बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा था।
पुलिस की कार्रवाई पर होटल कर्मचारियों का बयान
होटल कर्मचारी भरत ने बताया कि रात करीब 3 बजे सादा कपड़ों में दिल्ली क्राइम ब्रांच के अधिकारी होटल में पहुंचे। उन्होंने रजिस्टर देखा और उसके बाद सीधे कमरे में जाकर आरोपी से पूछताछ की। इसके बाद पुलिस बाबा को अपने साथ ले गई।
आरोपी चैतन्यानंद कौन है?
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट रिसर्च का प्रबंधक था।
संस्थान श्रृंगेरी पीठ के अधीन संचालित होता है।
छात्राओं की शिकायतों के बाद उसे पद से हटा दिया गया।
उस पर यौन शोषण और जमीन हड़पने के गंभीर आरोप दर्ज हैं।
lakhimpur Kheri Accident: लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा, बस और कार की टक्कर में पांच की मौत, नौ घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में रविवार सुबह लखीमपुर-सीतापुर रोड पर बड़ा सड़क हादसा (Road Accident in Lakhimpur Kheri) हो गया। ओयल मोड़ के पास रोडवेज बस और सवारियों से भरी कार की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lakhimpur-Kheri-Accident-car-and-roadways-bus-rammed-5-dead-9-injured-hindi-news-zxc.webp)
चैनल से जुड़ें