Advertisment

DDA Housing Scheme: दिल्ली में सिर्फ 10 लाख रुपये में खरीदें घर! DDA योजना में मिलेंगे सस्ते फ्लैट, जल्दी करें अप्लाई

DDA Apna Ghar Awas Yojana: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने 'अपना घर आवास योजना 2025' के तहत ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए सिर्फ 10 लाख रुपये में फ्लैट देने की घोषणा की है।

author-image
Shaurya Verma
Delhi development housing scheme apna ghar awaas yojana narela siraspur hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • डीडीए की योजना में 10 लाख में मिल रहे फ्लैट
  • EWS वर्ग के लिए 694 फ्लैट्स, 15% की छूट
  • आवेदन की अंतिम तिथि 26 अगस्त 2025
Advertisment

DDA Apna Ghar Awas Yojana 2025: दिल्ली में अपना घर खरीदने का सपना देख रहे आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने साल 2025 की अपनी नई हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना 2025’ की शुरुआत कर दी है। इस स्कीम के तहत EWS वर्ग के लिए सिर्फ 10 लाख रुपए में सस्ते फ्लैट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य राजधानी में सभी वर्गों के लोगों को किफायती दरों पर आवास उपलब्ध कराना है।

26 अगस्त तक खुलेंगे आवेदन

डीडीए (Delhi Development Authority) की यह हाउसिंग स्कीम 20 मई 2025 को शुरू हुई थी, जो 26 अगस्त 2025 तक जारी रहेगी। योजना में EWS के साथ LIG, MIG और HIG श्रेणियों के लिए भी फ्लैट्स उपलब्ध हैं। हालांकि इस योजना में सबसे ज्यादा फोकस उन फ्लैट्स की है जो सिर्फ 10 लाख रुपये में मिल रहे हैं।

कहां-कहां मिल रहे हैं 10 लाख के फ्लैट?

EWS कैटेगरी के ये सस्ते फ्लैट दिल्ली के नरेला क्षेत्र में उपलब्ध हैं। विशेष रूप से:

Advertisment

नरेला पॉकेट 3, 4, 5, 6 (सेक्टर G2)

नरेला पॉकेट 4, 14 (सेक्टर A1-A4)

नरेला पॉकेट 3, 7 (सेक्टर G7)

इन इलाकों में EWS श्रेणी के कुल 694 फ्लैट्स स्कीम में लिस्ट किए गए हैं। इनमें से 395 फ्लैट्स की कीमत छूट के बाद सिर्फ 10 लाख रुपये से शुरू हो रही है। योजना के अंतर्गत डीडीए 15 प्रतिशत की छूट भी दे रहा है।

कितना बड़ा है ये फ्लैट?

इन फ्लैट्स का साइज 34.6 वर्ग मीटर से लेकर 62 वर्ग मीटर तक है, जो एक छोटे परिवार के लिए पर्याप्त है।

कौन खरीद सकता है EWS फ्लैट?

इस योजना के तहत वही लोग आवेदन कर सकते हैं, जिनके परिवार की वार्षिक आय 10 लाख रुपये से कम हो। इससे अधिक आय वाले लोग इस श्रेणी के फ्लैट्स के लिए पात्र नहीं होंगे।

Advertisment

कहां से मिलेगी जानकारी?

इस योजना से जुड़ी अधिक जानकारी, पात्रता और आवेदन प्रक्रिया जानने के लिए डीडीए की वेबसाइट .dda.org.in/ApnaGharYojana2025 पर विजिट करें या अपने नजदीकी डीडीए दफ्तर से संपर्क करें।

Akhilesh Yadav News: अखिलेश का BJP पर तीखा वार, बोले- आस्था को बनाया व्यापार, बंद किए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट…

Akhilesh Yadav Vs BJP Yogi Adityanath Government hindi news zxc

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार 7 जुलाई को राजधानी लखनऊ के सपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश यादव ने एक बार फिर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने भूमि अधिग्रहण, जल प्रदूषण, मुआवजे की अनदेखी, और धार्मिक आस्था से जुड़े विषयों पर सरकार को आड़े हाथों लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
dda housing scheme DDA DDA flats delhi development authority dda scheme dda apna ghar awas yojana 2025 dda apna ghar awas yojana dda flats siraspur dda flats narela dda ews dda ews flats dda ews flats price DDA APNA GHAR AWAAS YOJNA 2025 DDA SPECIAL HOUSING SCHEME 2025 (e-Auction DDA SHRAMIK AWAAS YOJANA 2025 (FCFS) DDA SABKA GHAR AWAAS YOJANA 2025(FCFS)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें