Advertisment

Delhi-Dehradun Expressway Project: अब दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा हो जाएगी कम, 20 किलोमीटर का हिस्सा

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में उल्लेखनीय सफलता मिली है।

author-image
Bansal News
Delhi-Dehradun Expressway Project: अब दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा हो जाएगी कम, 20 किलोमीटर का हिस्सा

नई दिल्ली। Delhi-Dehradun Expressway Project सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना में उल्लेखनीय सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि इस एक्सप्रेसवे का आखिरी 20 किलोमीटर का हिस्सा राजाजी राष्ट्रीय राष्ट्रीय उद्यान के पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र से होकर गुजरता है।

Advertisment

वन्य जीवों की रक्षा करना है उद्देश्य

अब इस 20 किलोमीटर मार्ग का निर्माण हो रहा है। यहां पर एशिया का सबसे लंबा वन्य जीव गलियारा (12 किमी.) बनाया जा रहा है, जिसमें 340 मीटर की डाट काली सुरंग भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट की एक श्रृंखला में कहा कि सुरंग का उद्देश्य आसपास के वन्य जीवों की रक्षा करना है। उन्होंने कहा कि एक बार शुरू होने के बाद यह एक्सप्रेसवे देहरादून से दिल्ली की छह घंटे की यात्रा को घटाकर ढाई घंटे कर देगा और दिल्ली से हरिद्वार की यात्रा पांच घंटे से घटकर दो घंटे रह जाएगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें