Advertisment

Delhi Crime News : कहां गई ममता ! पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने पहली मंजिल से बेटे को फेंका ! खुद कूदकर की आत्महत्या

author-image
Bansal News
Delhi Crime News : कहां गई ममता ! पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने पहली मंजिल से बेटे को फेंका ! खुद कूदकर की आत्महत्या

नई दिल्ली।  दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में अपनी पत्नी से झगड़े के बाद 30 वर्षीय एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने दो साल के बेटे को एक इमारत की पहली मंजिल की छत से कथित तौर पर नीचे फेंक दिया और इसके बाद खुद भी कूद गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

Advertisment

देर रात की घटना में हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि मान सिंह और उसका बेटा, दोनों इस घटना में घायल हो गए और उनका यहां एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।पुलिस ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे हुई थी।पुलिस अधिकारियों ने कहा कि सिंह की पत्नी पूजा ने आरोप लगाया है कि दंपती के बीच तनावपूर्ण संबंध थे और वह अपने बेटे के संग अलग रह रही थी। उसने कहा कि उसका पति शाम करीब सात बजे नशे की हालत में उसके आवास पर आया और उसके साथ झगड़ा करने लगा।

हत्या के प्रयास में किया मामला दर्ज

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि झगड़े के बाद उसका पति बच्चे को छत पर ले गया और करीब 21 फुट की ऊंचाई से उसे नीचे फेंक दिया तथा इसके बाद वह खुद भी पहली मंजिल से कूद गया। पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।

AIIMS delhi Delhi News दिल्‍ली न्‍यूज delhi police Delhi Crime News 2 year old son thrown delhi kalkaji incident father threw son from roof Kalkaji दिल्ली कालकाजी घटना पिता ने बेटे को छत से फेंका
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें