Advertisment

Delhi Corona Advisory: राजधानी में मास्क पहनना अनिवार्य ! सीएम केजरीवाल ने जारी की गाइडलाइंस

author-image
Bansal News
Delhi Corona Advisory: राजधानी में मास्क पहनना अनिवार्य ! सीएम केजरीवाल ने जारी की गाइडलाइंस

नई दिल्ली। Delhi Corona Advisory दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस के स्वरूप ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 का कोई मामला अब तक सामने नहीं आया है। केजरीवाल ने साथ ही कहा कि अगर कोविड दोबारा फैलता है तो उनकी सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

Advertisment

केजरीवाल ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि अब तक संक्रमण के लगभग 92 प्रतिशत मामलों में कोविड के उप स्वरूप ‘एक्सबीबी’ की पुष्टि हुई है। कई देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच केजरीवाल ने अपने आवास पर कोविड की स्थिति पर चर्चा के लिए एक बैठक बुलाई थी। बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने सभी संक्रमित नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजने, एहतियाती खुराक लगाना सुनिश्चित करने और अस्पतालों में कर्मियों में वृद्धि के भी निर्देश जारी किए। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिए पूर्व अनुमति लेने और सभी अस्पतालों में मशीनों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि फिलहाल रोज़ाना 2,500 नमूनों की जांच की जा रही हैं और अगर कोविड मामलों में वृद्धि होती है तो नमूनों की जांच की संख्या बढ़ाकर एक लाख तक की जा सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास कोविड मरीजों के लिए 8,000 बिस्तर उपलब्ध हैं। संक्रमण के चरम पर पहुंचने के दौरान हमने 25,000 बिस्तर उपलब्ध कराए थे और बिस्तरों की क्षमता को बढ़ाकर 36,000 तक किया जा सकता है।’’ केजरीवाल ने कहा कि पात्र लोगों में से केवल 24 प्रतिशत ने एहतियाती खुराक ली है। उन्होंने लोगों से टीके की एहतियाती खुराक लेने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली ऑक्सीजन की उपलब्धता और भंडारण के मामले में आत्मनिर्भर हैं। पिछले साल कोविड की दूसरी लहर के दौरान, दिल्ली ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही थी, अस्पतालों ने इसकी घटती आपूर्ति पर सोशल मीडिया पर एसओएस संदेश भेजे थे। उन्होंने कहा, “ हमारे पास पर्याप्त ऑक्सीजन की उपलब्धता है। पहले हमारे पास भंडारण की सुविधा नहीं थी, लेकिन अब हमारे पास ऑक्सीजन भंडारण की क्षमता भी है।” मास्क पहनना अनिवार्य करने से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार केंद्र के निर्देश का इंतजार कर रही है।

Advertisment
delhi corona cases in india corona cases in delhi corona in delhi coronavirus cases in delhi Covid cases in Delhi delhi covid cases delhi corona update Delhi Corona Cases delhi corona cases today DELHI CORONA NEWS Delhi Corona delhi corona news today Delhi Coronavirus delhi coronavirus cases delhi covid crisis delhi covid news Delhi Covid-19 Cases delhi corona update today delhi corona guideline delhi corona health bulletin delhi corona situation
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें