Delhi Constable South Korean Bribe: अपराध का आंकड़ा जहां पर बढ़ता जा रहा है वहीं पर घटनाओं के आंकड़े सामने आते रहते है यहां पर राजधानी दिल्ली में साउन कोरियन यूट्यूबर से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है जिस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानें क्या है पूरा मामला
यहां पर घटना का वीडियो सामने आने पर देखा गया कि, यूट्यूबर खुली सड़क पर कार ड्राइव कर रहा है। एक चौराहे के आगे कॉन्स्टेबल ने उसकी गाड़ी रोकी और उससे कहा कि वह गलत लेन में ड्राइव कर रहा है। इसके बाद उसने यूट्यूबर से जुर्माने के तौर पर 5 हजार रुपए कैश मांगे।
यहां पर यूट्यूबर पुलिसकर्मी की बात ठीक से समझ नहीं पाया और 500 देने लगा लेकिन पुलिसकर्मी के मना करने के बाद यूट्यूबर ने 5000 रूपए दे दिए। इतना ही वीडियो में देख सकते है यूट्यूबर ने पुलिसकर्मी को हाथ जोड़कर थैंक-यू बोला और उससे हाथ मिलाया। उसे रिश्वत लेने का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं हुआ है।
Dash Camera ka kamal! Delhi traffic police constable suspended for issuing chalan without receipt! Everything caught on camera. #dashcamera #Delhi pic.twitter.com/h6eqkNJBRU
— Alok Arjun Singh (@AlokReporter) July 24, 2023
इस वीडियो पर लाखों व्यूज मिले
आपको बताते चलें, यह वीडियो पुराना बताया जा रहा है वीडियो में महेश चंद नामक दिल्ली पुलिस कॉन्सटेबल है। इस घटना के वीडियो पर दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लेते हुए वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी को जांच पूरी होने तक सस्पेंड कर दिया गया है।