Advertisment

CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला, जन सुनवाई के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़

CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली की CM रेखा गुप्ता पर हमला, जन सुनवाई के दौरान शख्स ने मारा थप्पड़ delhi-cm-rekha-gupta-attacked-update-jansunvai-20-august-budhvar-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Delhi-CM-Rekha-gupta

Delhi-CM-Rekha-gupta

CM Rekha Gupta Attacked: दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर आज जनसुनवाई के दौरान एक शख्स ने अचानक हमला कर दिया है। आपको बता दें रेखा गुप्ता आज 20 सितंबर अपने कैंप ऑफिस में जनसुनवाई कर रही थीं इसी दौरान उन पर यह हमला कर दिया गया।

Advertisment

इस घटना के बाद वहां मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार भी कर लिया है। युवक से पुलिस की पूछताछ जारी है। हालांकि अभी तक हमले की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है।

जनसुनवाई के दौरान मारा थप्पड़

जानकारी के अनुसार पता चला है कि सीएम आवास (CM Awas) पर बुधवार 20 अगस्त को सुबह जनसुनवाई चल रही थी। उसी वक्त एक व्यक्ति वहां आया, जोर से चिल्लाने लगा और उन्हें थप्पड़ मारा। इसके बाद उसने गाली-गलौज भी की।

कांग्रेस ने कहा- CM तक सुरक्षित नहीं

दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले की दिल्ली कांग्रेस के प्रमुख देवेंद्र यादव ने निंदा की है। उन्होंने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम हैं। इस तरह की घटनाओं की जितनी निंदा की जाए, वह कम है। इस घटना ने महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था को उजागर कर दिया है।

Advertisment

कौन है दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमला करने वाला शख्स? पुलिस ने बताया नाम

[caption id="attachment_880551" align="alignnone" width="1080"]cm rekha gupta cm rekha gupta[/caption]

आज जन सुनवाई के दौरान दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता पर एक व्यक्ति ने झप्पड़ मार दिया। इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्रालय को दी हे। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद जानकारी देते हुए बताया है कि आरोपी गुजरात का रहने वाला है। जिसकी पहचान राजेश भाई खिमजी सकरिया के रूप में हुई है। जिसकी उम्र 41 वर्ष बताई जा रही है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:  Latest Updates: मध्यप्रदेश में अर्चना तिवारी मिसिंग केस का खुलासा करेगी रेलवे पुलिस, छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार

hindi news delhi CM Rekha Gupta Attacked update delhi jansunvai 20 august budhvar
Advertisment
चैनल से जुड़ें