Advertisment

Delhi CM: तय हो गया है दिल्ली के मुख्यमंत्री का नाम ! जानें कब होगा ऐलान, प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता के अलावा और कौन ?

Delhi CM Name: दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन होगा ? इस सवाल का जवाब ढूंढने के लिए बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंथन कर रहे हैं। आखिर बीजेपी किसको दिल्ली की सत्ता का सिंहासन सौंपेगी।

author-image
Rahul Garhwal
Delhi CM Name BJP Amit Shah JP Nadda Pravesh Verma Rekha Gupta

Delhi CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आए 4 दिन गुजर चुके हैं, लेकिन अब तक बीजेपी ने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता मंथन कर रहे हैं। अलग-अलग चेहरों के दावे हो रहे हैं, लेकिन बीजेपी हाईकमान का दावों के उलट फैसले लेने का तरीका पुराना है। मध्यप्रदेश से लेकर राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में ये देखा जा चुका है, इसलिए सस्पेंस बना हुआ है।

Advertisment

16 फरवरी तक का इंतजार

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष की लंबी बैठक चली थी। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में सरकार गठन और सीएम के संभावित नामों पर चर्चा हुई। इसके बाद फैसला लिया गया कि 16 फरवरी के बाद बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी और इसमें मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होगा।

प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता के अलावा ये भी रेस में शामिल

[caption id="attachment_758006" align="alignnone" width="637"]pravesh rekha प्रवेश वर्मा और रेखा गुप्ता[/caption]

दिल्ली के सीएम पद की दौड़ में अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा सबसे आगे हैं। शालीमार सीट से जीतीं रेखा गुप्ता का नाम भी लिया जा रहा है। कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी किसी महिला को सीएम पद की कुर्सी दे सकती है। अभी बीजेपी शासित राज्यों में एक में भी महिला मुख्यमंत्री नहीं है। ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज को हराने वाली शिखा राय की मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। वजीरपुर विधायक पूनम शर्मा और नजफगढ़ विधायक नीलम पहलवान का नाम भी चर्चा में है।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: फ्रीबीज़ को लेकर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी: मुफ्त की योजनाएं लागू करके परजीवियों की जमात नहीं खड़ी कर रहे ?

किसी बाहरी को नहीं मिलेगा मुख्यमंत्री पद

सूत्रों के मुताबिक कुछ बातें साफ हैं कि दिल्ली में मुख्यमंत्री की कुर्सी चुने हुए विधायकों में से किसी एक को दी जाएगी। सांसदों या बाहर से किसी को लाकर सीएम पद नहीं दिया जाएगा। ये भी कहा जा रहा है कि बीजेपी इस साल होने वाले बिहार चुनाव को देखते हुए दिल्ली में पूर्वांचल बैकग्राउंड वाला सीएम चेहरा दे सकती है।

आपको राहत देने वाली खबर: देश में कम हुई महंगाई दर, जानें अब क्या-क्या होगा सस्ता

Advertisment

Inflation Rate Down In India: महंगाई को लेकर देश के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने रिटेल महंगाई के आंकड़े जारी किए हैं। ये राहत देने वाले हैं। जनवरी में महंगाई दर 4.31 प्रतिशत पर आ गई, ये पिछले 5 महीने का सबसे निचला स्तर है। खाने-पीने का सामान सस्ता होने से खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। दिसंबर में ये 5.22 प्रतिशत थी। वहीं एक साल पहले ये 5.1 प्रतिशत थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Home Minister Amit Shah BJP President JP Nadda Delhi CM Delhi assembly elections pravesh verma BJP Chief Minister in Delhi Rekha Gupta
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें