Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। आपको बात दें कि सुबह 11:30 बजे उन्होंने CM हाउस में विधायक दल की बैठक बुलाई है। इसमें नए CM का नाम तय किया जाएगा।
केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे उपराज्यपाल (LG) विनय सक्सेना से मिलकर अपना इस्तीफा देंगे। आपको बता दें आज विशेष बात यह है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी का आज 74वां जन्मदिन है।
आपको बता दें कि LG से मिलने के दौरान ही केजरीवाल दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का नाम भी देंगे। मीडिया में चल रहीं जानकारी की मानें तो आतिशी, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और सुनीता केजरीवाल में से किसी एक को दिल्ली का अगला सीएम बनाया जा सकता है। इसी हफ्ते नए CM और कैबिनेट का शपथ ग्रहण भी होना तय हुआ है।
सोमवार को हुई थी एक बैठक
सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (AAP) की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बताया कि मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उपराज्यपाल से मुलाकात के लिए मंगलवार शाम का समय मांगा था। अरविंद केजरीवाल, जो AAP के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं, ने इस PAC बैठक का आयोजन किया था, जिसमें पार्टी के सभी मौजूदा कैबिनेट मंत्री उपस्थित थे।
15 सितंबर को किया ऐलान
13 सितंबर को शराब नीति केस में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद केजरीवाल ने 15 सितंबर को मुख्यमंत्री पद छोड़ने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि, ‘अब जनता तय करे कि मैं ईमानदार हूं या बेईमान। जनता ने दाग धोया और विधानसभा चुनाव जीता तो फिर से कुर्सी पर बैठूंगा।’
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2024: हितग्राहियों को पीएम आवास में गृह प्रवेश कराएंगे पीएम मोदी, स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत