Image Source: Twitter@ANI
Coronavirus Vaccine: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के टीकाकरण की तैयारी पूरी कर ली गई है। पहले चरण में दिल्ली के 51 लाख लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। इसकी जानकारी आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी।
केजरीवाल ने कहा, कोरोना वैक्सीन को लेकर दिल्ली सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है। अब राजधानी में सबकी नजर वैक्सीन पर है। दिल्ली सरकार ने दिल्ली वालों को वैक्सीन देने का पूरा इंतजाम कर लिया। हम केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने, स्टोर करने और वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं।
We would need 1.02 crore doses of vaccine for the first phase of vaccination since each person will get two doses. Currently, we have the capacity to store 74 lakh doses which will be increased to 1.15 crore within one week: Delhi CM Arvind Kejriwal https://t.co/vxQQs1mQbv
— ANI (@ANI) December 24, 2020
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने गुरुवार को कोरोना के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया, पहले चरण में वैक्सीन के लिए तीन मुख्य लोग होंगे। इनमें तीन लाख हेल्थ केयर वर्कर, 6 लाख फ्रंट लाइन वर्कर जैसे पुलिस, सिविल डिफेंस और ऐसे लोग जिनकी उम्र 50 साल से ज्यादा है। इस तरह पहले फेज में कुल 51 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए 1 करोड़ 2 लाख वैक्सीन की ज़रूरत होगी।
केजरीवाल ने कहा, एक आदमी को 2 डोज लगाए जाएंगे। वर्तमान में 74 लाख डोज स्टोर करने की क्षमता है। अगले पांच दिन में 1 करोड़ 15 लाख से ज्यादा की वैक्सीन स्टोर करने की क्षमता होगी। जिनका रजिस्ट्रेशन होगा उन्हें पहले वैक्सीन मिलेगी। वैक्सीन लगवाने कब पहुंचना है SMS के जरिए इसकी जानकारी दी जाएगी।