हाइलाइट्स
-
पानी के बिल को लेकर दिल्ली के 11 लाख परिवार प्रभावित हो रहे हैं
-
विपरीत परिस्थितियों में सरकार चलाने के लिए मिले नोबेल: केजरीवाल
-
2006 में केजरीवाल को मिल चुका है ‘एशिया का नोबेल’ रेमन मेग्सेस
Delhi CM Arvind kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अजीबोगरीब डिमांड की है. उन्होंने अपने लिए राजधानी दिल्ली में सरकार चलाने के लिए खुद के लिए नोबेल प्राइज की मांग कर दी. अपने एक भाषण में उन्होंने कहा कि जिस तरह ‘मैं सरकार चला रहा मुझे नोबेल प्राइज मिलना चाहिए. बता दें अरविंद केजरीवाल को एशिया का नोबेल कहे जाने वाला रेमन मेग्ससे अवार्ड मिल चुका है.
यह भी पढ़ें: Delhi Arvind Kejriwal News: ईडी ने केजरीवाल के निजी सचिव, ‘आप’ से जुड़े लोगों के परिसरों पर छापे मारे
2006 में मिला था रेमन मेग्ससे
अरविंद केजरीवाल को 2006 में भ्रष्टाचार के ख़िलाफ और सूचना के अधिकार के लिए बेहतर काम के रेमन मेग्ससे का अवार्ड दिया गया था. इस अवार्ड को एशिया का नोबेल भी कहा जाता है. भारतीय में सबसे पहले यह अवार्ड आचार्य विनोबा भावे का दिया मिला था. इसके अलावा पी साईनाथ, जयप्रकाश नारायण, अरूण शौरी, किरण बेदी को भी यह अवार्ड मिल चुका है.
अरविंद केजरीवाल ने मांगा नोबेल
दरअसल पानी के बढ़े हुए बिल भुगतान को लेकर वन टाइम सटलमेंट स्कीम के रुकने पर सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind kejriwal) पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा ‘जिन प्रतिकूल परिस्थितियों में सरकार चला रहा हूं उसके लिए मुझे नोबेल मिलना चाहिए.
11 लाख परिवार पानी की समस्या से परेशान
दिल्ली में पानी के गलत बिल आने से तकरीबन 11 लाख परिवार परेशान हैं. सीएम ने बिल के खिलाफ प्रदर्शन करने वालो के साथ शामिल हुए. उन्होंने कहा हम बिल में गड़बड़ियों के खिलाफ बिल लाए थे लेकिन बीजेपी ने साजिश करके उसे रोक दिया. इसके खिलाफ हम संघर्ष करेंगे.
दिल्ली में पानी के ग़लत बिल आने से तक़रीबन 11 लाख परिवार परेशान हैं। हमारी सरकार पानी के इन ग़लत बिलों को ठीक करने के लिए स्कीम लेकर आई लेकिन भाजपा ने साज़िश करके उसे रोक दिया। लेकिन हम संघर्ष करेंगे, इस स्कीम को लागू करवा कर रहेंगे। https://t.co/aSn00EqDPj
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 25, 2024
इंडिया अलायंस पर बोले केजरीवाल
केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि INDIA अलायंस के उम्मीदवारों के हक में वोट डालकर कर उन्हें पार्लियामेंट भेजने में मदद करें. मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि लोकसभा इलेक्शन और INDIA के उम्मीदवारों की कामयाबी के 15 दिनों के अंदर आपके पानी का बिल जीरो हो जाएगा.